इंग्लैंड ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट का किया खुलासा, बेन स्टोक्स का चौंकाने वाला फैसला 

India Cricket WCup
इंग्लैंड टीम वर्ल्ड कप में शिरकत कर रही है

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने मंगलवार, 24 अक्टूबर को अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट का खुलासा किया। लिस्ट में कॉन्ट्रैक्ट को अलग-अलग कैटेगरी में विभाजित किया गया है। कुल 29 खिलाड़ियों को अलग-अलग कैटेगरी में रखा गया है। ईसीबी द्वारा खिलाड़ियों को अभी तक एक ही साल का कॉन्ट्रैक्ट दिया जाता था लेकिन टी20 लीग का चलन बढ़ रहा है और खिलाड़ियों आकर्षित करने के लिए, इस बार एक से अधिक वर्ष के कॉन्ट्रैक्ट भी कुछ को दिए गए हैं। ईसीबी द्वारा दिया गया कॉन्ट्रैक्ट 1 अक्टूबर, 2023 से लागू हो चुका है।

इंग्लैंड के लिए तीन साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन करने वाले खिलाड़ियों में युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक, पूर्व कप्तान जो रुट और तेज गेंदबाज मार्क वुड शामिल हैं। वुड का शामिल होना विशेष रूप से उल्लेखनीय है। अगस्त में, उन्होंने ILT20 में दुबई कैपिटल्स के साथ डील साइन की थी और संकेत दिया था कि वह अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के विवरण के आधार पर इंग्लैंड के आगामी भारत के आगामी टेस्ट दौरे को छोड़ने पर विचार कर सकते हैं।

इंग्लैंड के लिए कुल 18 खिलाड़ियों ने एक से अधिक साल के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है लेकिन टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने सिर्फ एक वर्ष के लिए किया है। मोईन अली ने भी एक ही वर्ष के लिए कॉन्ट्रैक्ट स्वीकार किया है।

ईसीबी ने जानकारी दी कि सात खिलाड़ियों (रेहान अहमद, गस एटकिंसन, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, मैथ्यू पॉट्स और जोश टंग) को पहली बार इंग्लैंड सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट ऑफर मिला है। यॉर्कशर के बल्लेबाज डेविड मलान की भी वापसी हुई है, जिन्हें पिछले साल सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिला था।

इंग्लैंड के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट इस प्रकार है :

तीन साल का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट: हैरी ब्रूक (यॉर्कशायर), जो रूट (यॉर्कशायर), मार्क वुड (डरहम)

दो साल का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट: रेहान अहमद (लीसेस्टरशायर), जोफ्रा आर्चर (ससेक्स), गस एटकिंसन (सरे), जॉनी बेयरस्टो (यॉर्कशायर), जोस बटलर (लंकाशायर), ब्राइडन कार्स (डरहम), जैक क्रॉली (केंट), सैम करन (सरे), बेन डकेट (नॉटिंघमशायर), लियाम लिविंगस्टोन (लंकाशायर), ओली पोप (सरे), मैथ्यू पॉट्स (डरहम), आदिल रशीद (यॉर्कशायर), जोश टंग (नॉटिंघमशायर), क्रिस वोक्स (वारविकशायर)

एक साल का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट: मोईन अली (वारविकशायर), जेम्स एंडरसन (लंकाशायर), बेन फोक्स (सरे), जैक लीच (समरसेट), डेविड मलान (यॉर्कशायर), ओली रॉबिन्सन (ससेक्स), बेन स्टोक्स (डरहम), रीस टॉपली (सरे)

डेवलपमेंट कॉन्ट्रैक्ट: मैथ्यू फिशर (यॉर्कशायर), साकिब महमूद (लंकाशायर), जॉन टर्नर (हैम्पशायर)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment