छह सालों में पहली बार द्विपक्षीय सीरीज के लिए बांग्लादेश का दौरा करेगी इंग्लैंड टीम, शेड्यूल की हुई घोषणा 

बांग्लादेश दौरे पर सफ़ेद गेंद के मैच खेलेगी इंग्लैंड टीम
बांग्लादेश दौरे पर सफ़ेद गेंद के मैच खेलेगी इंग्लैंड टीम

वनडे और टी20 वर्ल्ड कप विजेता इंग्लैंड टीम छह सालों में पहली बांग्लादेश का दौरा (England tour of Bangladesh) करेगी। इंग्लिश टीम मार्च 2023 में बांग्लादेश जाकर छह सफ़ेद गेंदों के मैच खेलेगी जो वनडे और टी20 सीरीज के अंतर्गत होंगे। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने दौरे की पुष्टि करते हुए शेड्यूल की भी घोषणा कर दी है।

पहले वनडे सीरीज खेली जाएगी और इसके पहले दो मुकाबले ढाका में होंगे, वहीं अंतिम मुकाबला चटगांव में होगा। इसके बाद टी20 सीरीज का पहला मुकाबला चटगांव और अंतिम दो मुकाबले ढाका में होंगे।

तीन मैचों की वनडे सीरीज सुपर लीग का हिस्सा है, जो यह तय करने वाला टूर्नामेंट है कि किन टीमों को 2023 वर्ल्ड कप में सीधे प्रवेश मिलेगा। हालाँकि इंग्लैंड और बांग्लादेश दोनों पहले ही क्वालीफाई कर चुके हैं। ऐसे में इस सीरीज का नतीजा दोनों ही टीमों को प्रभावित नहीं करेगा। वहीं इसके बाद दोनों टीमों के बीच पहली बार कोई द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेली जायेगी।

इंग्लैंड को वनडे से पहले दो अभ्यास मैचों में भी हिस्सा लेना है। इसी वजह से उनके 20 फरवरी के आसपास बांग्लादेश पहुंचने की संभावना है। इंग्लैंड ने पिछली बार 2016 में बांग्लादेश का दौरा किया था, जिसमें मेहमान टीम ने वनडे सीरीज 2-1 से जीती थी।

दौरे की पुष्टि करते हुए ईसीबी के अंतरिम मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्लेयर कॉनर ने कहा,

यह रोमांचक है कि इंग्लैंड की पुरुष सीमित ओवरों की टीम 2016 के बाद पहली बार बांग्लादेश लौटेगी। इस बेसब्री से प्रतीक्षित दौरे के लिए ढाका और चटगांव में जो माहौल बना है, वह शानदार होगा। पूरे बांग्लादेश में क्रिकेट को लेकर काफी जुनून है और हमें ऐसी टीम के खिलाफ कड़ी चुनौती की उम्मीद है जिसका घरेलू परिस्थितियों में शानदार रिकॉर्ड है।

इंग्लैंड के बांग्लादेश दौरे का पूरा कार्यक्रम

पहला वनडे: बांग्लादेश बनाम इंग्लैंड, 1 मार्च, एसबीएनसीएस, ढाका

दूसरा वनडे: बांग्लादेश बनाम इंग्लैंड, 3 मार्च, एसबीएनसीएस, ढाका

तीसरा वनडे: बांग्लादेश बनाम इंग्लैंड, 6 मार्च, जेडएसीएस, चटगांव

पहला टी20: बांग्लादेश बनाम इंग्लैंड, 9 मार्च, जेडएसीएस, चटगांव

दूसरा टी20: बांग्लादेश बनाम इंग्लैंड, 12 मार्च, एसबीएनसीएस, ढाका

तीसरा टी20: बांग्लादेश बनाम इंग्लैंड, 14 मार्च, एसबीएनसीएस, ढाका

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now