इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने खुलासा किया है कि उन्हें कोरोना वायरस की वजह से काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने माना कि उन्हें £16.1 मिलियन का सालाना नुकसान हुआ है। उनका कैश रिजर्व £2.2 मिलियन से नीचे आ गया है। इसके लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने कोरोना वायरस को जिम्मेदार माना है।
एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक ईसीबी ने 2016 में £70 मिलियन से ज्यादा का रिजर्व एनाउंस किया था। कोरोना की वजह से द हंड्रेड टूर्नामेंट का आयोजन भी नहीं हो सका था और इससे भी ईसीबी को काफी नुकसान उठाना पड़ा।
ये भी पढ़ें: "श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का कप्तान भुवनेश्वर कुमार या शिखर धवन को बनाया जा सकता है"
ईसीबी के चीफ फाइनेंसियल ऑफिसर स्कॉट स्मिथ ने बताया कि बोर्ड ने कुछ फैसले जल्द लिए और इसी वजह से काफी ज्यादा बुरी स्थिति नहीं हुई। एएफपी रिपोर्ट में स्कॉट स्मिथ ने कहा,
ये काफी चैलेंजिंग साल रहा है। लेकिन हमने किसी तरह से इंटरनेशनल मैचों का आयोजन कराया और कुछ फैसले जल्द ले लिए। इसलिए स्थिति बद से बदतर होने से बच गई। आगे क्या होगा इसको लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता है। इसको लेकर अनिश्चितता की स्थिति बरकरार है। लेकिन हमें उम्मीद है कि हम पूरे समर के दौरान क्रिकेट मैचों का आयोजन कर पाएंगे। अगले हफ्ते से क्राउड की भी वापसी हो रही है, ऐसे में हम रेवेन्यू जेनरेट कर सकेंगे।
कोरोना वायरस की वजह से क्रिकेट पर काफी असर पड़ा
आपको बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में क्रिकेट काफी बाधित रहा और काफी नुकसान सभी बोर्ड्स को उठाना पड़ा। भारत को भी इसका नुकसान हुआ। कोरोना की वजह से ही आईपीएल 2021 के मैचों को बीच में स्थगित करना पड़ा और बाकी बचे मुकाबलों का आयोजन नहीं हो सका।
ये भी पढ़ें: "जिम्बाब्वे को टेस्ट मैच नहीं खेलना चाहिए और केवल वनडे और टी20 पर फोकस करना चाहिए"