इंग्लैंड क्रिकेट टीम को भी इस साल पाकिस्तान का दौरा करना चाहिए - राशिद लतीफ

इंग्लैंड  vs पाकिस्तान
इंग्लैंड vs पाकिस्तान

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने कहा है कि इस साल इंग्लैंड को भी पाकिस्तान का दौरा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने मुश्किल हालात में इंग्लैंड का दौरा किया, इसलिए अब इंग्लैंड टीम का भी फर्ज बनता है कि वो भी पाकिस्तान का दौरा करें।

राशिद लतीफ ने कहा कि इंग्लैंड टीम को पाकिस्तान का एहसान चुकाना चाहिए। उन्होंने कहा,

पाकिस्तान ने मुश्किल हालात में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड का साथ दिया है। अब समय है कि उन्हें भी राजी किया जाए कि वो सितंबर या अक्टूबर में 3 मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा करें। ऑस्ट्रेलिया की टीम इंग्लैंड में 15 सितंबर तक सीमित ओवरों की सीरीज खेलेगी। इसके बाद ईसीबी के अधिकारी अपनी टीम पाकिस्तान के दौरे पर भेज सकते हैं। पाकिस्तान में 14 दिनों का कोई क्वांरटीन पीरियड भी नहीं है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के साथ इस मसले पर बात करनी चाहिए - राशिद लतीफ

राशिद लतीफ ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को दौरे की तैयारी करनी चाहिए और प्लेयर्स की सेफ्टी के लिए पूरे इंतजाम करने चाहिए।

ये भी पढ़ें: आकाश चोपड़ा ने कहा कि दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब को आईपीएल के इस सीजन में ज्यादा फायदा मिल सकता है

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने जिस तरह का इंतजाम अभी वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में किया है, वैसा ही इंतजाम पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भी करना चाहिए। पीसीबी के अधिकारियों को इस बारे में ईसीबी से बात करनी चाहिए।

आपको बता दें कि कोरोना वायरस के कारण करीब 4 महीने तक सभी तरह की क्रिकेट बंद रही। 8 जुलाई से वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत हुई और इसके साथ ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की भी वापसी हुई। वहीं पाकिस्तान की टीम भी इस वक्त इंग्लैंड में ही है। वेस्टइंडीज के बाद पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच सीरीज खेली जाएगी।

कोरोना के कारण टी20 वर्ल्ड कप भी इस साल के लिए स्थगित कर दिया गया है। वहीं आईपीएल के यूएई में होने की संभावना जताई जा रही है।

ये भी पढ़ें: एबी डीविलियर्स टी20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह बनाने की रेस में थे- क्विंटन डी कॉक

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता