ECB ban Shakib Al Hasan's bowling: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन पर बड़ा एक्शन लिया गया है। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इस पूर्व बांग्लादेशी कप्तान की गेंदबाजी एक्शन पर बैन लगा दिया है। जिसके बाद अब शाकिब अल हसन ईसीबी के द्वारा आयोजित होने वाले किसी भी टूर्नामेंट में गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे।
जी हां... इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बांग्लादेश के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक रहे शाकिब अल हसन की गेंदबाजी एक्शन को अवैध करार दिया है। लॉफबोरो यूनिवर्सिटी में शाकिब अल हसन की गेंदबाजी एक्शन का एक स्वतंत्र परीक्षण किया गया। जिसमें उनकी गेंदबाजी के एंगल को सही नहीं माना गया है। जिसके बाद उन पर ये बड़ा एक्शन लिया गया है।
ईसीबी ने लगाया शाकिब अल हसन की गेंदबाजी पर बैन
ईसीबी की तरफ से शाकिब की गेंदबाजी को लेकर कहा गया कि,
"शाकिब ने इस महीने की शुरुआत में लॉफबोरो यूनिवर्सिटी में एक स्वतंत्र असेसमेंट पूरा किया, जिसमें पाया गया कि उनके गेंदबाजी एक्शन में कोहनी का एंगल 15 डिग्री की तय सीमा से अधिक है।"
इसके बाद आगे कहा कि,
"यह निलंबन 10 दिसंबर 2024 को स्वतंत्र असेसमेंट के बाद से प्रभावी होगा, और संदिग्ध अवैध गेंदबाजी एक्शन के साथ रिपोर्ट किए गए गेंदबाजों की समीक्षा के लिए ईसीबी के विनियमों में निर्धारित प्रक्रिया का पालन करेगा।"
इसी साल सितंबर में काउंटी मैच के दौरान उठे थे एक्शन पर सवाल
शाकिब अल हसन इसी साल सितंबर में इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में खेले थे। जहां टांटन में सोमरसेट के खिलाफ खेले गए मैच में उनकी गेंदबाजी एक्शन को संदिग्ध माना गया था। जिसमें ग्राउंड अंपायर्स स्टीव ओ'शॉघनेसी और डेविड मिल्न्स ने इस बांग्लादेशी स्पिन गेंदबाज की गेंदबाजी एक्शन में कमी देखी गई। सबसे खास बात तो ये है कि उस मैच में उन्होंने 9 विकेट लिए थे लेकिन इसके बाद शाकिब को अपने एक्शन का विश्लेषण कराने के लिए कहा गया।
ईसीबी के द्वारा शाकिब अल हसन की गेंदबाजी एक्शन को अवैध ठहराएं जाने के बाद अब क्या इंटरनेशनल क्रिकेट में उनकी गेंदबाजी पर कोई एक्शन लिया जाता है या नहीं ये देखना दिलचस्प होगा। वैसे ये पहली बार है जब इस बांग्लादेशी खिलाड़ी की गेंदबाजी एक्शन सवालों के घेरे में आयी हो।