ED Sheeran Special Meet With England Team: ब्रिटिश सिंगर एड शीरन इस वक्त भारत में मैथमेटिक्स दौरे पर हैं और इसकी शुरुआत उन्होंंने पुणे से की। एड शीरन ने गुरुवार को अपने भारत दौरे की पहली रात को पुणे में इंग्लैंड क्रिकेट टीम से मुलाकात की। 'शेप ऑफ यू' जैसे ब्लॉकबस्टर सॉन्ग के सिंगर ने अपने शो में इंग्लैंड क्रिकेट टीम को भी आमंत्रित किया और उन्होंने अपने धमाकेदार परफॉरमेंस से सिर्फ भारतीय फैंस को ही नहीं, बल्कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम को भी अपना दीवाना बना दिया।
बता दें कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम पुणे में भारत के खिलाफ चौथा टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने के लिए उपस्थित है। भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार को चौथा टी20 इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा। इस दौरान एड शीरन ने बैकस्टेज पूरी इंग्लैंड टीम से मुलाकात की। इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने एड शीरन को अपनी तरफ से एक खास गिफ्ट दिया और इस सिंगर ने भी बटलर को तोहफा दिया दिया।
एड शीरन और जोस बटलर ने एक-दूसरे को दिया स्पेशल गिफ्ट
कॉन्सर्ट के बाद बैकस्टेज, एड शीरन ने इंग्लैंड के सभी खिलाड़ियों से मुलाकात की। इस दौरान इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने एड शीरन को साइन की हुई जर्सी गिफ्ट की, इस जर्सी को पूरी टीम ने साइन किया था। वहीं इसके एड शीरन ने बटलर को फुटबॉल क्लब इपस्विच की जर्सी भेंट की। इंग्लैंड क्रिकेट ने एड शीरन और इंग्लैंड टीम की मुलाकात के फोटो अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर शेयर किए हैं।
इंग्लैंड क्रिकेट ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर की पोस्ट
इंग्लैंड क्रिकेट ने अपने एक्स अकाउंट पर फोटो शेयर कर कैप्शन पर लिखा, ''एक परफेक्ट शाम! धन्यवाद एड शीरन, हमारी पूरी टीम और बैक-रूम स्टाफ को पुणे में भारत दौरे की पहली रात पर आमंत्रित करने के लिए। बैकस्टेज पर मिलने के बाद, एड और जोस बटलर ने एक-दूसरे को जर्सी भेंट की। जोस अब साइन की हुई इपस्विच क्लब के गौरवांवित मालिक हैं।'' फैंस इस पोस्ट पर खूब कमेंट और लाइक कर रहे हैं।