5 स्टेडियम जहां भारतीय टीम को टेस्ट में अभी तक नहीं मिली है एक भी जीत, एजबेस्टन भी शामिल

England v India - 1st Rothesay Test Match: Day Five - Source: Getty
लीड्स टेस्ट के दौरान टीम इंडिया

5 stadiums where India never won a Test: इंग्लैंड और भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 2 जुलाई से एजबेस्टन में खेला जाना है। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अगर भारतीय टीम को जीत मिलती है तो फिर इतिहास बदल जाएगा, क्योंकि एजबेस्टन के मैदान पर टीम इंडिया ने अभी तक एक भी टेस्ट नहीं जीता है। यह सिर्फ एकमात्र स्टेडियम नहीं है जहां भारत को एक भी बार टेस्ट जीत नसीब ना हुई हो, ऐसे 5 स्टेडियम हैं जहां भारत ने टेस्ट फॉर्मेट में एक भी मैच अपने नाम नहीं किया है। इनमें से 2 मैदान पाकिस्तान के हैं।

Ad

इस आर्टिकल में हम उन 5 मैदानों का जिक्र करने जा रहे हैं, जहां भारत ने अभी तक एक भी टेस्ट में जीत का स्वाद नहीं चखा है।

5. गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर

पाकिस्तान के लाहौर में स्थित गद्दाफी स्टेडियम में भी टीम इंडिया का टेस्ट रिकॉर्ड काफी खराब है और इस मैदान पर उन्हें अभी तक एक भी बार जीत नहीं मिली है। भारत ने यहां पर 7 मैच खेले हैं, जिसमें से उसे 2 में हार मिली है और 5 मैच ड्रॉ रहे हैं।

4. नेशनल स्टेडियम, कराची

पाकिस्तान के ही कराची में स्थित नेशनल स्टेडियम भी इस लिस्ट का हिस्सा है। इस मैदान पर भी टीम इंडिया का जीत का खाता नहीं खुला है। भारत ने यहां पर 6 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उसे 3 में हार मिली है जबकि 3 ही ड्रॉ रहे हैं।

3. ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर

भारत ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में 9 मैच खेले हैं लेकिन एक भी बार विरोधी टीम को नहीं हराया है। इन मैचों में भारतीय टीम को 4 बार का सामना करना पड़ा है, जबकि 5 मैच ड्रॉ हुए हैं।

2. केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन

ब्रिजटाउन का केंसिंग्टन ओवल उन मैदानों में से एक है, जहां भारत का टेस्ट रिकॉर्ड बिना जीत के काफी ज्यादा खराब है। यहां पर भारतीय टीम ने 9 मैच खेले हैं और उसे 7 हार का सामना करना पड़ा है, जबकि सिर्फ 2 मैच ही ड्रॉ हुए हैं।

1. एजबेस्टन, बर्मिंघम

भारत ने एजबेस्टन में 8 मैच खेले हैं और इस दौरान 7 बार शिकस्त झेली है और सिर्फ 1 बार ही मैच ड्रॉ रहा है। ऐसे में उसके पास इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट को जीतकर इतिहास बदलने का मौका होगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications