Create

जोफ्रा आर्चर का टेस्ट करियर अब दांव पर लग गया है, पूर्व कप्तान का बयान

जोफ्रा आर्चर
जोफ्रा आर्चर

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि बार-बार एल्बो इंजरी की वजह से आर्चर का टेस्ट करियर अब खतरे में पड़ गया है। उन्होंने कहा कि अब आर्चर केवल शायद लिमिटेड ओवर्स में ही अपना करियर आगे बढ़ाएं।

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने पुष्टि की है कि जोफ्रा आर्चर की एल्बो इंजरी एक बार फिर से उभरकर सामने आ गई है और इसी वजह से वो इस साल अब एक भी मैच नहीं खेल पाएंगे।आर्चर काफी समय से इंजरी से जूझ रहे हैं। 2020 में दक्षिण अफ्रीका टूर और इस साल की शुरुआत में भारत दौरे से बाहर होने के अलावा वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से भी बाहर हो गए थे। अब टी20 वर्ल्ड कप और एशेज से भी उन्हें बाहर होना पड़ा है।

आर्चर काउंटी चैंपियनशिप में ससेक्स के लिए एक्शन में लौटे लेकिन दूसरी पारी के दौरान ही उनकी चोट वापस उभरकर सामने आ गई। उन्हें रिकवरी के लिए बाहर होना पड़ा। उन्होंने केंट के खिलाफ उस गेम के अंतिम दो दिनों में गेंदबाजी नहीं की और बाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला से बाहर हो गए।

जोफ्रा आर्चर को लेकर माइकल वॉन का बयान

द टेलीग्राफ में लिखे अपने कॉलम में माइकल वॉन ने जोफ्रा आर्चर को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

अब आपको जोफ्रा आर्चर का टेस्ट करियर खत्म होने का डर होना चाहिए। ग्रीम स्वान को भी इंजरी की वजह से रिटायर होना पड़ा था। आर्चर अभी युवा हैं और उनकी अच्छी देखभाल होगी। उम्मीद है कि वो पूरी तरह से रिकवर हो जाएंगे लेकिन ये एक चिंता का विषय जरूर है। अब क्रिकेटरों के पास दूसरे विकल्प भी हैं। अगर उनका एल्बो सही नहीं है तो फिर टेस्ट क्रिकेट में 25 ओवर गेंदबाजी करके वो रिस्क क्यों लेना चाहेंगे। अब खिलाड़ी टी20 के जरिए अच्छी कमाई कर सकते हैं और जोफ्रा आर्चर दुनिया के बेहतरीन लिमिटेड ओवर्स के तेज गेंदबाज हैं।

आपको बता दें कि जोफ्रा आर्चर के बाहर होने से इंग्लैंड को ना केवल टी20 वर्ल्ड कप बल्कि एशेज सीरीज के लिए भी बड़ा झटका लगा है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment