रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की स्टार ऑलराउंडर एलिस पेरी (Ellyse Perry) ने विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में इतिहास रच दिया। पेरी ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ डब्ल्यूपीएल 2024 के 19वें मैच में 4 ओवर में 15 रन देकर छह विकेट लिए और टूर्नामेंट के इतिहास का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन अपने नाम किया।
एलिस पेरी डब्ल्यूपीएल इतिहास की पहली गेंदबाज बनी, जिन्होंने पारी में छह विकेट लिए। पेरी से पहले डब्ल्यूपीएल इतिहास में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन का रिकॉर्ड दिल्ली कैपिटल्स की ऑलराउंडर मरिजाने कैप के नाम दर्ज था। कैप ने 2023 में गुजरात जायंट्स के खिलाफ 15 रन देकर पांच विकेट लिए थे।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की आशा शोभना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन की लिस्ट में तीसरे स्थान पर काबिज हैं। शोभना ने मौजूदा डब्ल्यूपीएल में यूपी वॉरियर्स के खिलाफ 22 रन देकर पांच विकेट लिए थे। दिल्ली कैपिटल्स के लिए उद्धघाटन सीजन में खेलने वाली तारा नॉरिस इस लिस्ट में चौथे स्थान पर काबिज हैं, जिन्होंने 2023 में आरसीबी के खिलाफ 29 रन देकर पांच विकेट लिए थे।
गुजरात जायंट्स की किम गार्थ टॉप-5 की लिस्ट को पूरा करती हैं, जिन्होंने 2023 में यूपी वॉरियर्स के खिलाफ 36 रन देकर पांच सफलताएं हासिल की थी। बहरहाल, एलिस पेरी के प्रदर्शन पर गौर करें तो मुंबई के खिलाफ ऑलराउंडर को स्टंप टू स्टंप गेंदबाजी का भरपूर फायदा मिला। दाएं हाथ की मध्यम तेज गेंदबाज ने चार महिला बैटर्स को बोल्ड किया जबकि दो को एलबीडब्ल्यू आउट किया।
एलिस पेरी ने गेंद से धमाल मचाने के बाद बल्ले से भी कमाल किया और 38 गेंदों में पांच चौके व एक छक्के की मदद से नाबाद 40 रन की मैच विनिंग पारी खेली। आरसीबी ने गत चैंपियन मुंबई इंडियंस को 30 गेंदें शेष रहते सात विकेट से मात देकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की। अब 15 मार्च को खेले जाने वाले एलिमिनेटर मुकाबले में एक बार फिर से आरसीबी और एमआई के बीच भिड़ंत तय है।