Men's T20 Emerging Teams Asia Cup 2024 Full Schedule: एशियाई क्रिकेट परिषद ने गुरुवार, 20 सितम्बर को पुरुष इमर्जिंग एशिया कप 2024 के शेड्यूल की घोषणा कर दी। टी20 फॉर्मेट में खेला जाना वाला ये टूर्नामेंट इस बार ओमान में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत 18 अक्टूबर से होगी। वहीं, टूर्नामेंट का समापन 27 अक्टूबर को खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले से होगा। टूर्नामेंट का पहला मैच बांग्लादेश ए और हांगकांग के बीच खेला जाएगा। फैंस टूर्नामेंट के कार्यक्रम की घोषणा के बाद उत्साहित नजर आ रहे हैं।
एशिया कप 2024 के कार्यक्रम की हुई घोषणा
एशिया कप 2024 में 8 टीमों के बीच खिताबी जंग देखने को मिलेगी। इन टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में श्रीलंका ए, बांग्लादेश ए, अफगानिस्तान ए और हांगकांग शामिल हैं। वहीं, ग्रुप में बी में भारत ए, पाकिस्तान ए, यूएई और ओमान को रखा गया है। टूर्नामेंट में कुल 15 मैच खेले जाएंगे और ये सभी मैच ओमान के क्रिकेट ग्राउंड अकादमी में आयोजित होंगे। हर ग्रुप से टॉप 2 में रहने वाली टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। फाइनल मुकाबला 27 अक्टूबर को खेला जाएगा। भारतीय टीम टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ करेगी। दोनों टीमों के बीच ये मैच 19 अक्टूबर को होगा।
इमर्जिंग एशिया कप 2023 का खिताब पाकिस्तान ने जीता था। पिछली बार उसने टीम इंडिया को फाइनल में 128 रन से धूल चटाई थी। इस बार पाक टीम अपना टाइटल डिफेंड करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
इमर्जिंग एशिया कप 2024 का शेड्यूल
पहला मैच: बांग्लादेश बनाम हांगकांग, 18 अक्टूबर
दूसरा मैच: श्रीलंका ए बनाम अफगानिस्तान ए, 18 अक्टूबर
तीसरा मैच: यूएई बनाम ओमान, 19 अक्टूबर
चौथा मैच: भारत ए बनाम पाकिस्तान, 19 अक्टूबर
पांचवां मैच: श्रीलंका ए बनाम हांगकांग, 20 अक्टूबर
छठा मैच: बांग्लादेश ए बनाम अफगानिस्तान ए, 20 अक्टूबर
सातवां मैच: पाकिस्तान ए बनाम ओमान, 21 अक्टूबर
आठवां मैच: भारत ए बनाम यूएई, 21 अक्टूबर
नौवां मैच: अफगानिस्तान ए बनाम हांगकांग, 22 अक्टूबर
दसवां मैच: श्रीलंका ए बनाम बांग्लादेश ए, 22 अक्टूबर
11वां मैच: पाकिस्तान ए बनाम यूएई, 23 अक्टूबर
12वां मैच: भारत ए बनाम ओमान, 23 अक्टूबर
पहला सेमीफइनल: 25 अक्टूबर
दूसरा सेमीफाइनल: 25 अक्टूबर
फाइनल मैच: 27 अक्टूबर