बारिश के कारण 53 ओवरों का खेल ही सम्भव हो सका। बारिश की आंख मिचौली के बीच लम्बे इंतजार के बाद दिन का खेल खत्म करने की घोषणा की गई। हेल्स ने 154 गेंदों का सामना कर 12 चौके लगाए हैं जबकि बेयर्सटो ने 67 गेंदों की पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया है। दोनों ने 83 रनों पर पांचवां विकेट गिरने के बाद से अब तक 21 ओवरों में 88 रन जोड़े हैं। इंग्लैंड ने कप्तान एलिस्टर कुक (16), निक काम्पटन (0), जो रूट (0), जेम्स विंस (9) और बेन स्टोक्स (12) के विकेट गंवाए हैं। इस मैच में कुक के पास सबसे तेज़ 10 हज़ारी रनों के क्लब में शामिल होने का मौक़ा, वह टेस्ट मैच शुरू होने से पहले इस ऐतिहासिक पल से सिर्फ़ 36 रन दूर थे, लेकिन कुक 16 रन बनाकर आउट हो गए। अब 20 रन दूर खड़े हैं इस लैंडमार्क को हासिल करने से। श्रीलंका की ओर से दासुन शनाका ने 30 रन देकर तीन सफलता हासिल की है। शमिंदा इरांगा और नुवान प्रदीप को भी एक-एक विकेट मिला है। --आईएएनएस