ट्रेंट बोल्ट नम्बर 11 पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टेस्ट बल्लेबाज बने

England v New Zealand - Second LV= Insurance Test Match: Day Five
England v New Zealand - Second LV= Insurance Test Match: Day Five

न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाड़ी ट्रेंट बोल्ट टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी के एक महत्वपूर्ण मील के पत्थर तक पहुंच गए हैं। टेलेंडर बल्लेबाज अब लंबे प्रारूप में नंबर 11 स्थान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। ट्रेंट बोल्ट ने यह उपलब्धि इंग्लैंड (England) के खिलाफ दूसरे टेस्ट के अंतिम दिन हासिल की।

दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपनी टीम की दूसरी पारी के दौरान 15 गेंदों में 17 रनों का अहम योगदान दिया। अब उनके नाम 11वें नंबर पर 79 पारियों में 640 रन हैं। उन्होंने श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 98 पारियों में 623 रन बनाए थे।

ट्रेंट बोल्ट और डैरिल मिचेल ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के पांचवें दिन आखिरी विकेट के लिए 35 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। इस भागीदारी ने कीवी टीम को बोर्ड पर प्रभावशाली स्कोर लगाने में योगदान दिया। पिछले मैच में इंग्लैंड ने पांचवें दिन जीत दर्ज की थी। इस बार भी मुकाबला पांचवें दिन तक चला गया है। ऐसे में कहा जा सकता है कि दोनों टीमों के बीच मुकाबला कांटे की टक्कर वाला चल रहा है।

दोनों ही टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है
दोनों ही टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है

न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 553 रनों का बड़ा स्कोर बनाया था। जवाब में खेलते हुए इंग्लैंड की टीम ने अपनी पहली पारी में 539 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इस तरह कीवी टीम 14 रनों की बढ़त हासिल करने में सफल रही। न्यूजीलैंड की टीम के लिए डैरिल मिचेल और टॉम ब्लंडेल ने शतकीय पारियां खेली। वहीँ इंग्लिश टीम के लिए जो रूट और ओली पोप ने शतकीय पारियां जड़ी। यह कारण है कि दोनों टीमों ने पहली पारी में बड़ा स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड की टीम सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है।

Quick Links

Edited by निरंजन
App download animated image Get the free App now