ENG Vs PAK: शोएब मलिक निजी कारणों से इंग्लैंड दौरे से स्वदेश लौटेंगे

Ankit
Pakiतकक

पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर शोएब मलिक इंग्लैंड दौरे से स्वदेश लौटेंगे। वह व्यक्तिगत कारणों से 10 दिन के लिए पाकिस्तान जायेंगे। सोमवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस संदर्भ में जानकारी दी। इसके अलावा अनुभवी ऑलराउंडर मलिक का चयन पाकिस्तान की विश्व कप की टीम में भी हुआ है।

पीसीबी ने एक बयान में कहा, "टीम प्रबंधन ने मलिक को 10 दिन की छुट्टी दी है ताकि वह स्वदेश लौट सकें और अपने घरेलू मामलों को सुलझा सकें। 10 दिन बाद उनके फिर से टीम से जुड़ने की उम्मीद है।"

इंग्लैंड में 5 मई से पाकिस्तान को इकलौता टी20 मैच खेलना है, उसके बाद दोंनो टीमों के बीच पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेली जानी है। यह तो स्पष्ट है कि अब शोएब मलिक पहले टी20 और 8 मई को होने वाले एकदिवसीय मैच में अनुपस्थित रहेंगे। मलिक अब 11 मई को होंने वाले दूसरे एकदिवसीय मैच से पहले टीम से जुड़ेंगे।

37 वर्षीय मलिक का यह आखिरी विश्व कप होगा। मलिक ने संन्यास को लेकर कहा ,"इस बार मेरा यह आखिरी विश्वकप होगा। मैं चाहता हूं कि पाकिस्तान टीम इस बार विश्वकप जीतकर ट्रॉफी उठाए। मुझे लगता है कि हमारी टीम में युवा और वरिष्ठ खिलाड़ियों का बेहतरीन मिश्रण है। इस शानदार टीम के साथ हमारे पास विश्वकप जीतने का अच्छा मौका है। मैं टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने की पूरी कोशिश करूंगा।"

इससे पहले विश्व कप में भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले को लेकर मलिक ने कहा था कि क्रिकेट दोनों देशों के बीच एक पुल का काम करता है। आप जब प्यार से मामले का हल ढूंढते हैं तो सारी उलझन ही सुलझ जाती है। खेल एक देश को दूसरे देश से जोड़ता है। एक देश के खिलाड़ी दूसरे देश खेलने जाते हैं।

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप में 16 जून को मैच खेला जाना है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links

App download animated image Get the free App now