Brydon Carse Try to Distract Shubman Gill : एजबेस्टन में भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट का रोमांच शुरू हो गया है। मुकाबले में टीम इंडिया की पहले बल्लेबाजी आई है और इस दौरान मेहमान टीम अभी तक बेहतरीन तरीके से इंग्लिश बल्लेबाजों का सामना करते नजर आए हैं। हमेशा की तरह इस मुकाबले में इंग्लिश प्लेयर्स विरोधी टीम के खिलाड़ियों के साथ माइंड गेम्स खेलने से पीछे नहीं हट रहे। इसका एक नमूना दूसरे सेशन एक दौरान देखने को मिला। दरअसल, तेज गेंदबाज ब्राइडन कार्स ने भारतीय कप्तान शुभमन गिल का ध्यान भटकाने के लिए एक चाल चली, जिसे उन्होंने पहले ही भाप लिया।
असल में ये नजारा 34वें ओवर के दौरान देखने को मिला, जिसे कार्स ने किया। इस ओवर की चौथी गेंद डालने से पहले उन्होंने रनअप के दौरान अपने बाएं हाथ से कुछ इशारा किया और फिर गेंद फेंकी। कार्स की इस हरकत से गिल का ध्यान भटका और वह गेंद खेलने से पहले ही विकेट छोड़कर पीछे हट गई। जिसके बाद अम्पायर ने गेंद को डेड करार दिया। इस तरह गिल ने इंग्लिश गेंदबाज का पासा पूरी तरह से उल्टा पड़ गया।
(खबर अपडेट हो रही है. ..)