Brydon Carse Try to Distract Shubman Gill : एजबेस्टन में भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट का रोमांच शुरू हो गया है। मुकाबले में टीम इंडिया की पहले बल्लेबाजी आई है और इस दौरान मेहमान टीम के बल्लेबाज अभी तक बेहतरीन तरीके से इंग्लिश गेंदबाजों का सामना करते नजर आए हैं। हमेशा की तरह इस मुकाबले में भी इंग्लिश प्लेयर्स विरोधी टीम के खिलाड़ियों के साथ माइंड गेम्स खेलने से पीछे नहीं हट रहे।इसका एक नमूना दूसरे सेशन के दौरान देखने को मिला। जब तेज गेंदबाज ब्राइडन कार्स ने भारतीय कप्तान शुभमन गिल का ध्यान भटकाने के लिए एक चाल चली, जिसे उन्होंने पहले ही भाप लिया।शुभमन गिल ने पकड़ी इंग्लिश गेंदबाज की चालाकीअसल में ये नजारा 34वें ओवर के दौरान देखने को मिला, जिसे कार्स ने किया। इस ओवर की चौथी गेंद डालने से पहले उन्होंने रनअप के दौरान अपने बाएं हाथ से कुछ इशारा किया और फिर गेंद फेंकी। कार्स की इस हरकत से गिल का ध्यान भटका और वह गेंद खेलने से पहले ही विकेट छोड़कर पीछे हट गए। जिसके बाद अम्पायर ने गेंद को डेड करार दिया। इस तरह गिल ने इंग्लिश गेंदबाज का पासा पूरी तरह से उल्टा पड़ गया।पहले सेशन में भारत ने बनाए 2 विकेट खोकर 98 रन मैच के पहले सेशन में भारत की तरफ से यशस्वी जायसवाल और करुण नायर की तरफ से कमाल की बल्लेबाजी देखने को मिली। केएल राहुल का विकेट जल्दी गिरने के बाद दोनों बल्लेबाजों ने संभलकर बल्लेबाजी की और दूसरे विकेट के लिए 80 रन जोड़े। हालांकि, इस दौरान नायर थोड़े से अनलकी रहे, क्योंकि वो सेट होने के बाद लंच ब्रेक से ठीक पहले 31 रन बनाकर आउट हो गए। लंच ब्रेक तक टीम इंडिया ने 2 विकेट खोकर 98 रन बना लिए थे। टीम का दूसरा विकेट गिरने के बाद गिल क्रीज पर उतरे और वो अच्छे तरीके से जायसवाल का साथ निभा रहे हैं। भारतीय टीम तेजी से 200 रन के आंकड़े को छूने की तरफ बढ़ रही है। दोनों खिलाड़ी क्रीज पर जम चुके हैं।