END vs IND 2nd Test Toss And Playing 11: इंग्लैंड और भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच आज से एजबेस्टन, बर्मिंघम में शुरू हो रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। मैच से पहले ही इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया था और कोई भी बदलाव नहीं किया है। वहीं टीम इंडिया ने 3 बदलाव किए हैं। इस मैच में टीम इंडिया ने नितीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर और आकाशदीप को मौका दिया है। वहीं साई सुदर्शन, शार्दुल ठाकुर और जसप्रीत बुमराह नहीं खेल रहे हैं, जबकि कुलदीप यादव को लगातार दूसरे मैच में बाहर बैठना पड़ा है।
टॉस के दौरान भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने बताया कि जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण नहीं खिलाया जा रहा है और उनके स्थान पर आकाशदीप आए हैं। बुमराह ने लीड्स टेस्ट में हिस्सा लिया था और 40 ओवर से ज्यादा की गेंदबाजी की थी। उन्हें सीरीज में सिर्फ 3 टेस्ट ही खिलाने हैं, ऐसे में उनका वर्कलोड काफी अहम होने वाला है।
नंबर 3 पर करुण नायर को मिलेगा मौका?
पहले टेस्ट में भारत ने नंबर 3 पर साई सुदर्शन को मौका दिया था लेकिन वह कुछ खास नहीं कर पाए थे। वहीं दूसरे टेस्ट में उन्हें बाहर कर दिया गया और उनके स्थान पर ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर आए हैं। हालांकि, सुंदर ने अभी तक ज्यादातर मौकों पर लोअर ऑर्डर में ही भारत के लिए बल्लेबाजी की है, ऐसे में नंबर 3 पर करुण नायर को प्रमोट किया जा सकता है, जिन्होंने पिछले मैच में नंबर 6 पर बल्लेबाजी की थी।
एजबेस्टन टेस्ट के लिए भारत और इंग्लैंड की प्लेइंग 11
इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर
भारत: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाशदीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
बता दें कि एजबेस्टन में टीम इंडिया के लिए मामला आसान नहीं होने वाला है, क्योंकि उसने अभी तक इस वेन्यू पर एक भी बार टेस्ट में जीत का स्वाद नहीं चखा है। इस मैदान पर भारत ने अपना पहला टेस्ट 1967 में खेला था और तब से लेकर अब तक 8 टेस्ट हो चुके हैं लेकिन 7 बार उसे हार का मुंह देखना पड़ा है, वहीं एकमात्र टेस्ट 1986 में कपिल देव की कप्तानी में ड्रॉ कराया था। ऐसे में अब शुभमन गिल के पास अपनी टीम की मदद से इतिहास के पन्नों पर अपना नाम दर्ज कराने का सुनहरा मौका है