Yashasvi Jaiswal Backs Captain Shubman Gill: इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट के पहले दिन भारतीय प्लेइंग 11 को लेकर काफी चर्चा हुई। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया, वहीं कुलदीप यादव एक बार फिर बाहर बैठे। इन दोनों ही फैसलों की काफी आलोचना हो रही है लेकिन भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल ने कप्तान शुभमन गिल का समर्थन किया है। जायसवाल ने कहा कि शुभमन अपनी टीम के लिए योजनाओं के मामले में बहुत स्पष्ट हैं और चयन के मामले में कोई भी कन्फ्यूजन नहीं है।
जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से आराम दिया गया है। इस फैसले की काफी चर्चा हुई और कई दिग्गजों ने इसकी आलोचना भी की, जिसमें पूर्व भारतीय हेड कोच रवि शास्त्री भी शामिल रहे। शास्त्री ने तो यहां तक कह दिया कि खिलाड़ियों के बजाए यह कप्तान और कोच को फैसला लेना चाहिए कि उन्हें किस प्लेयर कब आराम देना है। वहीं कुछ एक्सपर्ट्स का यह भी कहना है कि अगर बुमराह नहीं खेल रहे थे तो भारत को अपनी प्लेइंग 11 में विकेट टेकिंग ऑप्शन के लिए कुलदीप यादव को शामिल करना चाहिए था।
गिल की बल्लेबाजी और कप्तानी की तारीफ करते नजर आए जायसवाल
एजबेस्टन टेस्ट के पहले दिन के खेल के बाद, प्रेस कॉन्फ्रेंस में यशस्वी जायसवाल ने बतौर कप्तान लगातार दूसरा शतक जड़ने वाले शुभमन गिल की बल्लेबाजी और कप्तानी की तारीफ की। उन्होंने कहा,
"मुझे लगता है कि वह जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहा है, वह अद्भुत है। उसे बल्लेबाजी करते देखना अद्भुत है और कप्तान के रूप में भी, वह शानदार रहा है। मुझे लगता है कि उसके दिमाग में यह स्पष्ट है कि उसे टीम के साथ क्या करना है, और हमें यह स्पष्ट है कि हम क्या करने जा रहे हैं। तो, हां, हम बस अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश कर रहे हैं।"
वहीं जब जायसवाल से टीम सेलेक्शन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,
"इस मामले में कोई भी कन्फ्यूजन की स्थिति नहीं है।"
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट का पहला दिन टीम इंडिया के नाम रहा। भारत ने स्टंप्स के समय तक 5 विकेट के नुकसान पर 310 रन बना लिए थे। कप्तान गिल 114 और रवींद्र जडेजा 41 रन बनकर नाबाद हैं। वहीं जायसवाल के बल्ले से भी 87 रनों की पारी आई।