4 भारतीय बल्लेबाज जो इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट हुए 

भारतीय कप्तान विराट कोहली और टेस्ट उप कप्तान अजिंक्य रहाणे भी इस लिस्ट में शामिल हैं
भारतीय कप्तान विराट कोहली और टेस्ट उप कप्तान अजिंक्य रहाणे भी इस लिस्ट में शामिल हैं

#2 विराट कोहली (10)

विराट कोहली
विराट कोहली

मॉडर्न जमाने के सबसे दिग्गज बल्लेबाज और भारत के कप्तान विराट कोहली इस सूची पर दूसरे पायदान पर आते हैं। कोहली के नाम इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए 77 मैचों की 98 पारियों में 10 बार शून्य का स्कोर दर्ज है। इस बीच उनका इस टीम के खिलाफ सर्वाधिक स्कोर 235 रनों का है और उन्होंने कुल मिलाकर 3844 रन इंग्लैंड के खिलाफ बनाए हैं।

इतने शानदार आंकड़े होने के बावजूद विराट कोहली को इस बात का अवश्य ही मलाल रहेगा कि उन्हें इतनी बार बिना खाता खोले वापस लौटना पड़ा। इसका सबसे नवीनतम उदाहरण हाल ही में चल रही भारत और इंग्लैंड की टेस्ट श्रृंखला के पहले मैच में हमने देखा जहां जेम्स एंडरसन ने उन्हें शून्य पर पवेलियन वापस भेज दिया था।

#1 बिशन सिंह बेदी (12)

बिशन सिंह बेदी
बिशन सिंह बेदी

बाएं हाथ का यह स्पिन गेंदबाज वैसे तो अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मशहूर था मगर इनके नाम एक ऐसा रिकॉर्ड भी है जिसे वह शायद ही याद रखना चाहेंगे। इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए 36 अंतरराष्ट्रीय पारियों में बिशन सिंह बेदी भारत की तरफ से रिकॉर्ड 12 बार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं।

बिशन सिंह बेदी का करियर बेहद शानदार रहा था और उन्होंने भारत की ओर से खेलते हुए 67 टेस्ट मैचों में 266 विकेट अपने नाम किए हैं और बल्लेबाजी में उनके नाम एक अर्धशतक भी दर्ज है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar