5 Big Records Made in manchester Test: भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में हुए चौथे टेस्ट मैच ड्रॉ करवाने में सफल रही। इंग्लैंड ने पहली पारी में 669 रन बनाकर 311 रन की विशाल बढ़त हासिल की थी। इसके जवाब में टीम इंडिया केएल राहुल-शुभमन गिल और फिर रवींद्र जडेजा-वॉशिंगटन सुंदर की शतकीय पारी की मदद से लीड हासिल करने में सफल रही, जिसके चलते इंग्लैंड को मैच जीतने का कोई मौका नहीं मिला। भारतीय टीम के लिए मैच ड्रॉ करवाना किसी जीत से कम नहीं है। भारतीय टीम लगभग ये मैच एक पारी से हारती हुई नजर आ रही थी। लेकिन जब हौसला बुलंद हो, तो कोई टीम आपको हरा नहीं सकती। भारतीय टीम ने इस बात को सही साबित भी करके दिखाया। इस रोमांचक मैच में कई बड़े रिकॉर्ड बने। इस आर्टिकल में हम आपको 5 बड़े रिकॉर्ड्स के बारे में बताएंगे। 5. टीम इंडिया बनी एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा बार 350 प्लस रन बनाने वाली टीम एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में अब तक चार मुकाबले खेल जा चुके हैं और भारतीय क्रिकेट टीम 7 बार 350 से ज्यादा रन बनाने में सफल रही है। ये एक रिकॉर्ड है। इससे पहले एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा बार 350 प्लस रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम दर्ज था। ऑस्ट्रेलिया ने तीन सीरीज (1920, 1948, 1989 बनाम इंग्लैंड) में ये कारनामा किया हुआ है। 4. टेस्ट सीरीज में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा बल्लेबाजों के शतक का रिकॉर्ड भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने इस सीरीज में 11 ठोक दिए हैं। इसी के साथ मेन इन ब्लू संयुक्त रूप से पहली ऐसी टीम भी बन गई है, जिसकी तरफ से एक सीरीज में 11 शतक लगे हैं। वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने ये उपलब्धि 1978 में घरेलू टेस्ट सीरीज में हासिल की थी। 3. तीसरा मौका जब किसी टीम ने 0 पर दो विकेट खोकर बनाए 400 प्लस रन मैनचेस्टर टेस्ट में भारतीय टीम ने अपने पहले दो विकेट 0 के स्कोर पर गंवा दिए थे। हालांकि, इसके बावजूद टीम इंडिया 400 से अधिक रन बनाने में सफल रही। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा सिर्फ तीसरी बार हुआ, जब किसी टीम ने इस तरह के कारनामे को अंजाम दिया है। इस लिस्ट में पहले नंबर पर टीम इंडिया (451/8d बनाम वेस्टइंडीज) ही है। वहीं, दूसरे पर वेस्टइंडीज (443/7d बनाम टीम भारतीय टीम) है। 2. बेन स्टोक्स ने इयान बॉथम की बराबरी की मैनचेस्टर टेस्ट में बेन स्टोक्स को उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन की वजह से प्लेयर ऑफ मैच का अवॉर्ड मिला। स्टोक्स अब इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने वाले संयुक्त रूप से दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। टेस्ट में अब स्टोक्स 12 बार POTM बन गए हैं। इसी के साथ उन्होंने इयान बॉथम की बराबरी कर ली है। अब सिर्फ जो रूट स्टोक्स (13 बार) से आगे हैं 1. ओल्ड ट्रैफर्ड में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनने वाले कप्तान का मैच ना जीतने का रिकॉर्ड रहा कायम मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनने वाले कप्तान का मैच ना जीतना का सिलसिला जारी है। 12 मैचों में यहां कप्तान द्वारा टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनने का निर्णय लिया जा चुका है। इसमें से 9 मैच ड्रॉ हुए हैं और 3 बार टॉस विनिंग कप्तान को हार का मुंह देखना पड़ा है।