भारत के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले (ENG vs IND) से पहले आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने इंग्लैंड की बल्लेबाजी समस्या का उल्लेख किया है। सीरीज का निर्णायक मुकाबला दोपहर 3:30 बजे से मैनचेस्टर में खेला जाएगा। धाकड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर इंग्लैंड का बल्लेबाजी लाइन-अप अभी तक छाप छोड़ने में नाकाम रहा है। पहले मैच में पूरी टीम 110 का स्कोर बना पाई थी। दूसरे मुकाबले में टीम ने 246 का स्कोर बनाया लेकिन टॉप ऑर्डर फ्लॉप साबित हुआ था।
अपने यूट्यूब चैनल पर अंतिम मुकाबले का प्रीव्यू करते हुए, आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि इंग्लैंड को बेन स्टोक्स से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। उन्होंने कहा,
इंग्लैंड के पास ताकत है हालांकि उनकी बल्लेबाजी भी खराब चल रही है। उनका टॉप ऑर्डर देखा जाए तो वे आसानी से ढह जाते हैं। बेन स्टोक्स काफी ज्यादा रिवर्स स्वीप खेलने का प्रयास करते नजर आये, उन्हें सीधे बल्ले से खेलना चाहिए। आप बेन स्टोक्स जैसे खिलाड़ी से कुछ बेहतर की उम्मीद करते हैं।
स्टोक्स के अलावा जेसन रॉय का भी प्रदर्शन रहा है। वह जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के सामने जूझते नजर आये। रॉय को लेकर चोपड़ा ने कहा,
जेसन रॉय का बल्ला बिल्कुल नहीं चला। वह बेहद परेशानी में दिखे। उनका नंबर शमी की जेब में है, उन्होंने उन्हें काफी परेशान किया है। बुमराह भी उन्हें परेशान कर रहे हैं।
भारत के खिलाफ तीन टी20 और दो वनडे मुकाबलों को मिलाकर रॉय ने महज 54 रन बनाये हैं। पावरप्ले में वह काफी परेशानी में नजर आते हैं और रन बनाने में असमर्थ थे।
जो रुट सीरीज में अब तक निराशाजनक रहे हैं - आकाश चोपड़ा
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के शुरूआती दो मुकाबलों में जो रुट के बल्ले से महज 11 रन आये हैं। पूर्व खिलाड़ी के मुताबिक रुट सीरीज में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। उन्होंने कहा,
इस सीरीज में अब तक जो रूट को निराशा ही हाथ लगी है, वह टेस्ट में रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। उन्हें एक साल बाद सफेद गेंद से क्रिकेट खेलते देखा गया है। पहले मैच में बुमराह की गेंद थी और दूसरे मैच में वह स्वीप खेलते हुए आउट हो गए। वह (रूट) आमतौर पर इसे मिस नहीं करते लेकिन चहल की गेंद पर आउट हो गए। वह बहुत बड़े खिलाड़ी हैं जिनके बल्ले से अब प्रदर्शन देखने को मिलेगा।
इसके अलावा आकाश चोपड़ा लियाम लिविंगस्टोन को थोड़ा सावधानी से खेलने की सलाह दी है।