Aakash Chopra questions Kuldeep Yadav non-selection: इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड में चुने गए कुलदीप यादव को पहले दो मैच में निराशा का सामना करना पड़ा है। कुलदीप को अभी तक एक भी मैच नहीं खिलाया गया। माना जा रहा था कि उन्हें दूसरे टेस्ट में खिलाया जा सकता है लेकिन उनकी जगह टीम मैनेजमेंट ने एक अतिरिक्त स्पिन ऑलराउंडर खिलाया और इसी वजह से चाइनामैन गेंदबाज को बेंच पर बैठना पड़ा। कुलदीप को न खिलाने के फैसले की काफी आलोचना हो रही है और अब इस पर पूर्व भारतीय क्रिकेट आकाश चोपड़ा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। चोपड़ा ने सवाल पूछते हुए कहा कि अगर कुलदीप को प्लेइंग 11 में शामिल नहीं करना था तो उन्हें फिर स्क्वाड में चुना ही क्यों गया है।
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग 11 में 3 बदलाव किए, इसके बावजूद कुलदीप यादव जगह नहीं बना पाए। कुलदीप को नजरअंदाज कर इंडिया ने वाशिंगटन सुंदर को स्पिन ऑलराउंडर के रूप में चुना। कप्तान शुभमन गिल ने टॉस में बताया कि कुलदीप को न खिलाने के पीछे बल्लेबाजी में गहराई लाना है।
आकाश चोपड़ा ने कुलदीप यादव को लेकर क्या कहा?
अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में आकाश चोपड़ा ने कहा कि कुलदीप यादव के साथ क्या हो रहा है? पहले उन्हें सर्वश्रेष्ठ विदेशी स्पिनर बताए जाने के बावजूद नहीं मौके मिल रहे थे और अब रविचंद्रन अश्विन के संन्यास के बावजूद भी नजरअंदाज किया जा रहा है। चोपड़ा ने कहा,
"हम कुलदीप यादव के साथ क्या कर रहे हैं? उसने 2017 में डेब्यू किया, पहले मैच में चार विकेट लिए, और उसके बाद उसे टीम से बाहर कर दिया गया। फिर उसने सिडनी टेस्ट खेला, और रवि भाई (शास्त्री) ने कहा कि वह हमारा नंबर 1 विदेशी स्पिनर है, और इसी तरह की बातें। इसके बाद, वह दो साल तक नहीं खेला। फिर, जब उसे खेलने का मौका मिला, तो उसने बांग्लादेश में प्लेयर ऑफ द मैच का प्रदर्शन किया, लेकिन उसे अगले मैच से बाहर कर दिया गया।
अंत में, जब उसने 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ कुछ लगातार टेस्ट मैच खेले, तो उसने अच्छा प्रदर्शन किया और रन भी बनाए। पहले, कुलदीप के लिए जगह न बनने की बातें होती थीं क्योंकि अश्विन और जड्डू को एक साथ खिलाना पड़ता था। फिर, जब उसे खेलने का मौका मिला, तो आपने कहा कि आप उसे नहीं खिला सकते क्योंकि आपको वाशि की बैटिंग की जरूरत है। अगर आपने उसे 2017 से 2025 के बीच आठ साल में केवल 13 मैच ही खिलाए हैं, तो आप उसे चुनते ही क्यों हैं?"
आपको बता दें कि कुलदीप यादव ने साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने तब से अभी तक सिर्फ 13 टेस्ट खेले हैं। इस दौरान कुलदीप के नाम 56 विकेट दर्ज हैं।