Kuldeep Yadav IND vs ENG 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन में दूसरा टेस्ट मैच आज से शुरू हो रहा है। पांच मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 0-1 से पीछे चल रही है। ऐसे में उसके सामने दूसरे मैच को जीतने की चुनौती है। इस मैच के लिए प्लेइंग 11 में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने 3 बदलाव की जानकारी दी। उम्मीद की जा रही थी कि शायद स्पिन विभाग में कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है लेकिन ऐसा नहीं हुआ है और एक बार फिर उन्हें बेंच पर ही बैठना पड़ेगा। कुलदीप को ना खिलाने के पीछे का कारण बताते हुए गिल ने बल्लेबाजी में गहराई जोड़ना बताया।
बर्मिंघम टेस्ट में कुलदीप को न खिलाने के पीछे गिल ने बताई वजह
इंग्लैंड के खिलाफ टॉस गंवाने के बाद शुभमन गिल ने कहा कि वह भी पहले गेंदबाजी ही करते। वहीं जसप्रीत बुमराह को ना खिलाने के पीछे वर्कलोड को मैनेज करना बताया। इसके बाद उन्होंने कुलदीप यादव को लेकर बात की और कहा कि वो कुलदीप को खिलाने के इच्छुक थे। मगर लीड्स में जिस तरह भारत का लोअर ऑर्डर धराशाई हुआ, इसी वजह से बल्लेबाजी में गहराई देने के बारे में सोचा।
आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की दोनों पारियों में भारत के पुछल्ले बल्लेबाजों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। इसी वजह से टीम इंडिया दोनों पारियों में उम्मीद के मुताबिक स्कोर नहीं बना पाई थी। शायद इसी वजह से एक स्पेशलिस्ट गेंदबाज खिलाने के बजाए कप्तान गिल और हेड कोच गौतम गंभीर ने एक अतिरिक्त ऑलराउंडर के साथ जाना उचित समझा।
कुलदीप यादव को ना खिलाए जाने पर भड़के फैंस
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में कुलदीप यादव को जगह न दिए जाने पर सोशल मीडिया पर फैंस गुस्से में नजर आए। आइए नजर डालते हैं कुछ रिएक्शंस पर:
(भगवान ही जाने कि बुमराह के बिना भारत 20 विकेट कैसे चटकाएगा। कुलदीप यादव को आक्रामक विकल्प के तौर पर खिलाना चाहिए था। भारत ने बहुत ज़्यादा रक्षात्मक रवैया अपनाया!)
(भारत का टीम चयन खराब, अगर बुमराह नहीं खेलते तो कुलदीप यादव को खिलाना चाहिए)
यह चयन की गलतियां अभी तक ठीक नहीं की गई हैं, कप्तान-कोच की रक्षात्मक मानसिकता सीरीज के परिणाम पर खुद को दर्शा रही है!! कुलदीप यादव को एक बार फिर नहीं खिलाना तो अविश्वसनीय है। वहीं आकाशदीप को बुमराह की जगह लाना, न कि प्रसिद्ध को ड्रॉप कर के)