England vs India Birmingham Test: भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले से पहले सीरीज के पहले मैच में इंग्लिश टीम ने 371 रन चेज करते हुए हेडिंग्ले लीड्स का मुकाबला जीता था। अब बारी थी बर्मिंघम की जहां पहले से ही अंग्रेजों का भारत के खिलाफ रिकॉर्ड काफी बेहतरीन था। मगर यह युवा भारतीय टीम किसी से कम नहीं नजर आ रही थी। लीड्स में जोरदार टक्कर मिलने के बाद अंग्रेजों के हाथ पैर फूले नजर आए और उन्होंने हर हाल में एजबेस्टन टेस्ट जीतने की रणनीतियों के कुछ छल की प्लानिंग भी करना शुरू कर दीं। अब इस छल पर से पर्दा उठाया है इंग्लैंड के ही पूर्व तेज गेंदबाज स्टीवन फिन ने। उनका एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है।
फिन ने किया बड़ा खुलासा
दरअसल बर्मिंघम टेस्ट के पहले दिन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पू्र्व इंग्लिश गेंदबाज स्टीवन फिन एक स्पोर्ट्स ब्रॉडकास्टर के लिए एजबेस्टन टेस्ट से पहले मैदान और वहां की बाउंड्री का जायजा ले रहे हैं। इस दौरान वह बाउंड्री की लेंथ पर बात करते हैं और बताते हैं कि इस टेस्ट मैच के लिए आमतौर पर बर्मिंघम में जो बाउंड्री रखी जाती है, उससे छोटा कर दिया गया है। इसके बाद वह इसका कारण भी बताते हैं कि इंग्लैंड ने ऐसा इसलिए किया होगा ताकी टॉस जीतकर वह पहले गेंदबाजी करें और चौथी इनिंग में आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लें। गौरतलब है कि इंग्लैंड के पास बैजबॉल के जमाने में हिटिंग एबिलिटी अच्छी है तो निश्चित ही छोटी बाउंड्री से उसे फायदा मिलेगा।
क्या इंग्लैंड ने की बेईमानी?
अब स्टीवन फिन के इस वीडियो और उसमें बाउंड्री को लेकर किए गए खुलासे के बाद यह कहा जा रहा है कि, क्या इंग्लैंड ने हर हाल में एजबेस्टन टेस्ट जीतने के लिए बेईमानी की है। ऐसा इसलिए क्योंकि इंग्लैंड का बैजबॉल के युग में चेजिंग रिकॉर्ड अपने होम ग्राउंड पर अच्छा रहा है। पहले भी भारत के खिलाफ एजबेस्टन में 2022 में टीम 378 रन चेज कर चुकी है। ऐसे में लीड्स में इंग्लैंड के मजबूत बल्लेबाजी क्रम को टक्कर देकर आई युवा भारतीय टीम से अंग्रेज डर गए क्या। शायद यही कारण है कि बाई हुक और बाई क्रुक उन्होंने बर्मिंघम टेस्ट जीतने के लिए छोटी बाउंड्रीज का दांव खेल दिया।
भारतीय बल्लेबाजों ने दिखाया दम
लीड्स में पांच शतक के बाद बर्मिंघम में भी भारतीय बल्लेबाजों का दम देखने को मिला है। यह युवा भारतीय टीम एक मायने में बिल्कुल अलग नजर आ रही है जो पुरानी टीम इंग्लैंड की स्विंगिंग कंडीशन में नहीं कर पाती थी। पिछले कुछ सालों में देखा गया है भारतीय टीम विदेश में खासतौर से इंग्लैंड में बहुत बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। मगर यह भारतीय टीम कुछ अलग नजर आ रही है। लीड्स के बाद बर्मिंघम में भी कप्तान शुभमन गिल ने शतक जड़ा। टॉस भारत जरूर हारा, मगर पहले दिन के अंत तक उसने पांच विकेट खोकर 310 रन बना लिए थे। अब देखना होगा कि लीड्स की हार के बाद क्या टीम इंडिया बर्मिंघम में ऐतिहासिक पलटवार कर पाती है। या बैजबॉल एजबेस्टन में बाउंड्री छोटी करने वााले छल का फायदा उठाकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाता है।