चेतेश्वर पुजारा इंग्लैंड में भारतीय टीम के खिलाफ खेलेंगे

चेतेश्वर पुजारा हाल ही में ससेक्स के लिए काउंटी क्रिकेट खेले हैं
चेतेश्वर पुजारा हाल ही में ससेक्स के लिए काउंटी क्रिकेट खेले हैं

लीसेस्टरशायर के खिलाफ वॉर्म अप गेम के लिए भारत की टीम (Indian Team) के नाम सामने आए हैं। इसमें भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी विपक्षी टीम लीसेस्टरशायर के लिए खेलेंगे। भारतीय टीम के चार खिलाड़ियों का नाम लीसेस्टरशायर के दल में शामिल हैं। खास बात यह भी है कि तीन नाम इनमें दिग्गजों के हैं।

हाल ही में काउंटी चैम्पियनशिप में ससेक्स के लिए धाकड़ खेल दिखाने वाले चेतेश्वर पुजारा को लीसेस्टरशायर में शामिल किया गया है। उनके अलावा ऋषभ पन्त और जसप्रीत बुमराह का नाम भी इस टीम में शामिल है। चौथा नाम प्रसिद्ध कृष्णा का है।

भारतीय टीम में रोहित शर्मा की कप्तानी में बाकी खिलाड़ियों को रखा गया है। केएस भरत भारतीय टीम के लिए बतौर विकेटकीपर खेलेंगे। चार खिलाड़ी विपक्षी टीम में जाने के बाद मुकाबला दिलचस्प होने की उम्मीद की जा सकती है।

लीसेस्टरशायर की टीम

सैम एवांस (कप्तान, रेहान अहमद, सैम बेट्स (कीपर), नेट बॉली, विल डेविस, जॉय एविसन, लुईस किम्बर, अबी सकांडे, रोमन वॉकर, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पन्त, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा।

भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, केएस भरत (कीपर), रविन्द्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव।

भारतीय टीम का वॉर्म अप मुकाबला गुरुवार से शुरू हो रहा है। टीम इंडिया कुछ दिनों से वहां अभ्यास सेशन में हिस्सा ले रही है। भारतीय टीम के साथ ऋषभ पन्त और श्रेयस अय्यर देरी से जुड़े हैं। दोनों दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज खेलने में व्यस्त थे। उनके अलावा मुख्य कोच राहुल द्रविड़ भी बाद में पहुंचे हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के लिए अभ्यास मैच जरुरी था। पिछले साल की सीरीज में खेले गए चार मैचों में टीम इंडिया का प्रदर्शन धाकड़ रहा था। भारतीय टीम इस सीरीज में 2-1 से आगे है।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
App download animated image Get the free App now