ENG vs IND Edgbaston Test Day 5 Weather: भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में चल रहा दूसरा टेस्ट अंतिम दिन तक पहुंच गया है। इंग्लैंड को आखिरी दिन जीत के लिए 536 रन चाहिए तो वहीं भारत को केवल सात विकेट ही चटकाने हैं। भले ही भारत को जीत दिख रही है, लेकिन कप्तान शुभमन गिल की सतर्क पारी की घोषणा शायद थोड़ी देर से आई है। रविवार को एजबेस्टन के मौसम पर निगाह डालें तो गिल के निर्णय पर और सवाल खड़े होंगे। भारत और जीत के बीच बारिश आ सकती है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार को बारिश की 60% से ज़्यादा संभावना है। खासतौर पर सुबह के समय बारिश सबसे अधिक प्रभाव डाल सकती है। ऐसे में दिन के पहले सत्र में खेल शुरू होने में देरी लगभग तय मानी जा रही है। अगर यह पूर्वानुमान सही साबित होता है और दोपहर एक बजे तक बारिश होती है, तो खेल लंच के बाद ही शुरू हो पाएगा। इस स्थिति में इंग्लैंड को मैच ड्रॉ कराने की अच्छी उम्मीदें मिल जाएंगी और इसी उम्मीद का जिक्र हैरी ब्रूक ने चौथे दिन तब किया था, जब गिल बल्लेबाजी कर रहे थे।
भारत के पास अभी भी जीत का अच्छा मौका है, लेकिन अगर मौसम ने ज़्यादा खेल बिगाड़ा, तो इंग्लैंड के लिए मैच बचाना आसान हो सकता है। गिल की देर से घोषणा को लेकर अब चर्चा हो रही है कि क्या उन्होंने मौके का सही आकलन किया या नहीं। पहले सेशन का खेल समाप्त होने तक भारत की लीड 357 रनों की हो चुकी थी। दूसरे सेशन में फिर टीम की धीमी बल्लेबाजी ने फैंस को काफी विचलित किया। हालांकि, गिल ने एक छोर से तेजी से रन बनाए और लगातार दूसरी पारी में 150 का आंकड़ा पार कर लिया।
तीसरे सेशन की शुरुआत के बाद का भारत का खेल सबसे अधिक परेशान करने वाला रहा। एक तो उन्होंने रन धीमे बनाए और सेशन के आधे ओवर खेल लिए। इंग्लैंड को केवल 16 ओवर खिलाए गए जबकि उन्हें और अधिक ओवर दिए जा सकते थे। 600 से अधिक की लीड होने पर पारी घोषित करना दिखाता है कि टीम इंडिया काफी डिफेंसिव मोड में थी।