Team India Playing 11 Update Edgbaston Test: इंग्लैंड और भारत के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच आज (2 जुलाई) से एजबेस्टन, बर्मिंघम में शुरू होना है। सीरीज में भारतीय टीम 0-1 से पीछे चल रही है, क्योंकि उसे लीड्स में खेले गए पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में टीम इंडिया अब वापसी को बेताब है। मैच की शुरुआत से पहले ही भारत की प्लेइंग 11 को लेकर काफी ज्यादा चर्चा हो रही है कि किन खिलाड़ियों को ड्रॉप किया जाएगा और किसे मौका मिलेगा। दूसरे स्पिनर के रूप में किसकी एंट्री होगी और जसप्रीत बुमराह के खेलने पर भी सभी की नजर बनी हुई है। अब एक अहम अपडेट सामने आया है, जिसके मुताबिक भारतीय टीम अपनी प्लेइंग 11 में 3 बदलाव के साथ नजर आ सकती है।
साई सुदर्शन को वॉशिंगटन सुंदर कर सकते हैं रिप्लेस
आईपीएल 2025 में अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचाने वाले साई सुदर्शन को लीड्स में टीम इंडिया के लिए टेस्ट डेब्यू का मौका मिला था लेकिन वह दोनों पारियों में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे। उन्होंने पहली पारी में डक बनाया था, जबकि दूसरी पारी में 30 रनों का योगदान दिया था। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, सुदर्शन की जगह ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो फिर पहले टेस्ट में नंबर 6 पर खेलने वाले करुण नायर को नंबर 3 पर प्रमोट किया जा सकता है। करुण की लंबे समय बाद वापसी हुई है लेकिन वह भी पहले मैच में कुछ खास नहीं कर पाए थे।
जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर भी होंगे बाहर!
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर पहले ही साफ कर दिया गया था कि वह सिर्फ तीन टेस्ट ही मौजूदा सीरीज में खेलेंगे। इसी वजह से उनके दूसरे मैच में खेलने पर संशय की स्थिति बनी हुई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि बुमराह को आराम दिया जाएगा और उनकी जगह तेज गेंदबाज आकाशदीप को मौका मिल सकता है। इसके अलावा ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को ड्रॉप किया जा सकता है, जो पहले मैच में बेअसर साबित हुए थे। उनकी जगह नितीश रेड्डी को प्लेइंग 11 में एंट्री मिल सकती है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी और शतक भी जड़ा था।