भारतीय टीम (India Cricket team) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। कोहली ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय शतक नवंबर 2019 में जमाया था, लेकिन फिर वो रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखे।
विराट कोहली ने आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रतिनिधित्व किया, लेकिन उनका प्रदर्शन प्रभावी नहीं रहा। वो तीन बार बिना खाता खोले आउट हुए जबकि दो ही अर्धशतक जमा सके। उन्होंने आईपीएल 2022 में 16 पारियों में 341 रन बनाए।
विराट कोहली अपने रनों के सूखे के कारण आलोचकों के निशाने पर हैं, लेकिन इस बीच उन्हें इंग्लैंड के पूर्व ऑफ स्पिनर ग्रीम स्वान का समर्थन मिला है। स्वान का मानना है कि विश्व क्रिकेट को मजबूत विराट कोहली की जरूरत है। स्वान ने भरोसा जताया कि कोहली जल्द ही फॉर्म में लौटेंगे।
कोहली ने लीसेस्टरशायर के खिलाफ हाल ही में संपन्न अभ्यास मैच में दूसरी पारी में 67 रन की पारी खेलकर फॉर्म में लौटने के संकेत दिए। अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान कोहली ने पांच चौके और दो छक्के जमाए।
कोहली को ग्रीम स्वान ने सलाह दी है कि वो जो रूट के जैसे बल्लेबाजी करें क्योंकि इंग्लिश बल्लेबाज अब टीम के कप्तान नहीं हैं, लेकिन बल्लेबाज के रूप में दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क द्वारा आयोजित मीडिया संवाद में क्रिकेटनेक्स्ट के सवाल का जवाब देते हुए स्वान ने कहा, 'मुझे लगता है कि विराट कोहली को आकर इस समय जो रूट जैसे बल्लेबाजी करनी चाहिए। रूट अब कप्तान नहीं हैं और बल्लेबाज के रूप में दोबारा चमक रहे हैं।'
उन्होंने आगे कहा, 'मैं विराट कोहली में वो देखना चाहता हूं। शायद इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में नहीं, लेकिन इस दौरे के बाद जरूर। मुझे उन्हें खेलते हुए देखना पसंद है। विश्व क्रिकेट को मजबूत विराट कोहली की जरूरत है।'
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच एकमात्र टेस्ट 1 जुलाई से एजबेस्टन में खेला जाएगा। याद दिला दें कि भारत-इंग्लैंड के बीच पिछले साल पांच मैचों की सीरीज का पांचवां व आखिरी टेस्ट कोविड-19 के कारण स्थगित कर दिया गया था। अब जाकर इसका आयोजन किया जा रहा है। भारतीय टीम इस सीरीज में 2-1 की बढ़त पर है।