Akash Deep Clean Bowled Harry Brook: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है। मैच के चौथे दिन इंग्लैंड की टीम 2 रन की बढ़त के साथ अपनी दूसरी पारी आगे बढ़ानी उतरी। शुरूआती कुछ ओवर में इंग्लिश ओपनर्स ने मोर्चा संभाला लेकिन इसके बाद एक के बाद एक विकेट गिरते गए। हैरी ब्रूक को भी 15वें ओवर में ही बल्लेबाजी के लिए आना पड़ा। ब्रूक ने 'बैजबॉल' अप्रोच का सहारा लेना चाहा और आक्रामक अंदर से भारतीय गेंदबाजों को दबाव में लाना चाहते थे लेकिन ऐसा वह ज्यादा देर नहीं कर पाए और फिर आकाशदीप के खिलाफ अपना विकेट गंवा दिया।
इंग्लैंड की पारी के 15वें ओवर में बल्लेबाजी करने आए आईसीसी रैंकिंग के नंबर 1 बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने शुरू में कुछ गेंदों को सम्मान दिया लेकिन फिर 20वें ओवर में अचानक से गियर बदल लिए। ब्रूक ने आकाशदीप को निशाना बनाया उनके ओवर की अंतिम तीन गेंदों में दो लगातार चौके और एक छक्का जड़ा। ऐसा लगा कि ब्रूक अपने आक्रामक अंदाज से इंग्लैंड की लड़खड़ाती पारी को संभाल लेंगे लेकिन उनकी योजना सफल नहीं हुई और 22वें ओवर में उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा।
(खबर अपडेट हो रही है)