Irfan Pathan Team India Playing 11 Manchester Test: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया सीरीज में पिछड़ चुकी है और अब उसे वापसी की राह खोजनी होगी। लॉर्ड्स में जीत के साथ इंग्लैंड को 2-1 की बढ़त हासिल हो गई है और अब सीरीज का फैसला मैनचेस्टर में हो सकता है। दोनों टीमों के बीच 23 जुलाई से ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान में सीरीज का चौथा टेस्ट खेला जाना है। इस मैच के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग 11 पर भी सभी की नजर है। टीम इंडिया के खेमे में कई खिलाड़ी इंजर्ड है और इसी वजह से कुछ बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं। इस बीच पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने चौथे टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग 11 का चयन किया है और उन्होंने पिछले मैच की तुलना में तीन बदलाव किए हैं।इरफान पठान ने करुण नायर को किया ड्रॉपइंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट के लिए इरफान पठान ने ओपनिंग जोड़ी के रूप में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल को बरकरार रखा है लेकिन करुण नायर को ड्रॉप कर दिया है। पठान ने उनकी जगह साई सुदर्शन को अपनी प्लेइंग 11 में रखा है। सुदर्शन ने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में डेब्यू किया था लेकिन फिर अगले दो मैच में उन्हें मौका नहीं मिला।पठान ने करुण और सुदर्शन को लेकर कहा:"एक बात यह होगी कि क्या वे करुण नायर को बरकरार रखेंगे, जिन्होंने कुछ अच्छी पारियां खेली हैं। रन नहीं बने हैं। कोई बड़ा स्कोर नहीं बना है। उनका उच्चतम स्कोर 40 रहा है। लेकिन ऐसा नहीं लगा कि वे संघर्ष कर रहे हैं। अगर कोई संघर्ष कर रहा है, तो हां, आप उसे बेंच पर बैठा सकते हैं। लेकिन मेरा मानना है कि साई को खिलाना चाहिए। तर्क यह है कि वह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। और मैंने जो देखा है, उसके अनुसार इंग्लैंड की टीम ने बाएं हाथ के बल्लेबाजों की तुलना में दाएं हाथ के बल्लेबाजों को बेहतर गेंदबाजी की है।" पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने नंबर चार पर कप्तान शुभमन गिल और पांच पर ऋषभ पंत को स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के रूप में रखा है। इसके बाद, नंबर छह पर रवींद्र जडेजा को जगह दी है, जबकि सात पर विकेटकीपर ध्रुव जुरेल को मौका दिया है। पठान ने जुरेल को पंत की उंगली की चोट को देखते हुए शामिल किया है। वहीं फिर ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को रखा है।गेंदबाजी यूनिट में अनुभव पर जताया भरोसाचौथे टेस्ट से पहले भारतीय टीम के गेंदबाजी विभाग में विकल्पों की कमी नजर आ रही है, क्योंकि अर्शदीप सिंह चोट के कारण बाहर हो गए हैं। वहीं आकाशदीप का भी बैक प्रॉब्लम के कारण खेलना तय नहीं है। टीम ने अंशुल कंबोज को शामिल किया है, जिनका अभी डेब्यू नहीं हुआ है। हालांकि, इरफान पठान ने जसप्रीत बुमराह-मोहम्मद सिराज की जोड़ी का साथ देने के लिए कंबोज के बजाय प्रसिद्ध कृष्णा को चुना है, जो पहले दो टेस्ट खेले थे।मैनचेस्टर टेस्ट के लिए इरफान पठान द्वारा चुनी गई भारतीय प्लेइंग 11: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा