IND vs ENG Manchester Test Playing 11 Combination: भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-2 से पिछड़ रही है। ऐसे में मैनचेस्टर में होने वाले चौथे और भारत के लिए होने वाले डू और डाई टेस्ट से पहले इंजरी ने टीम को मुश्किल में डाल दिया है। ऋषभ पंत लॉर्ड्स टेस्ट में चोटिल हुए थे जिन पर सस्पेंस बरकरार है। इसके अलावा नितीश रेड्डी अब पूरे दौरे से बाहर हो गए हैं। तो अर्शदीप सिंह भी उंगली की चोट के बाद चौथे टेस्ट से बाहर हैं। आकाशदीप को भी निगरानी में रखा गया था और वो भी पूरी तरह फिट नहीं हैं। ऐसे में कप्तान गिल और कोच गौतम के सामने प्लेइंग 11 के कॉम्बिनेशन को लेकर गंभीर समस्या खड़ी हो गई है।एक खिलाड़ी का डेब्यू पक्का!गौरतलब है कि दो पेस बॉलर्स के अनफिट होने और हर्षित राणा के स्क्वाड से वापस जाने के बाद टीम के सामने तेज गेंदबाजों को लेकर दिक्कत खड़ी हो गई है। ऐसे में मैनचेस्टर टेस्ट से तीन दिन पहले अंशुल कम्बोज को स्क्वाड में शामिल किया गया था। वहीं अब आकाशदीप अनफिट हैं और प्रसिद्ध कृष्णा के परफॉर्मेंस को देखते हुए उन्हें खिलाना खुद के पैर पर कुल्हाड़ी मारने जैसा हो सकता है। इस स्थिति में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ अंशुल कम्बोज बतौर तीसरे तेज गेंदबाज नजर आ सकते हैं। यानी अगर कोई आउट ऑफ द बॉक्स फैसला नहीं लिया गया तो उनका डेब्यू पक्का माना जा सकता है।3-3 स्पिनर्स और पेसर्स के साथ उतरेगा भारत!भारतीय टीम लंबे समय बाद विदेशी सरजमीं पर तीन-तीन स्पिनर्स और पेसर्स के साथ उतर सकती है। अगर कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो मैनचेस्टर ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच स्पिन फ्रैंडली साबित हो सकती है। ऐसे में पिछले मैच में गेंद से कमाल करने वाले वाशिंगटन सुंदर का पत्ता बिना कटे ही कुलदीप यादव की टीम में एंट्री को पक्का बताया जा रहा है। वहीं सर रवींद्र जडेजा टीम के साथ बतौर सीनियर स्पिनर हैं ही। अगर पेस तिकड़ी की बात करें तो बुमराह और सिराज का साथ इस मैच में अंशुल कम्बोज दे सकते हैं।टीम इंडिया की संभावित Playing 11यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत/ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अंशुल कम्बोज, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।