Team India squad update: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से पहले भारत की मुश्किल बढ़ती नजर आ रही है। पहले ऋषभ पंत और आकाशदीप के साथ फिटनेस की समस्या थी लेकिन अब इंजरी के कारण दो खिलाड़ी मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने बताया कि ऑलराउंडर नितीश रेड्डी चोट के कारण पूरी सीरीज से ही बाहर हो गए हैं। ऐसे में अब वह ओवल में भी नहीं खेलेंगे। वहीं चौथे टेस्ट में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी नहीं नजर आएंगे, इसका अपडेट बीसीसीआई ने दिया है।नितीश रेड्डी को बाएं घुटने में लगी चोटबीसीसीआई ने अपडेट में बताया कि नितीश रेड्डी को बाएं घुटने में चोट लगी है और इसी वजह से वह शेष दो टेस्ट से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड से अब नितीश घर को रवाना होंगे। बता दें कि नितीश को भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की प्लेइंग 11 में जगह नहीं दी थी लेकिन शार्दुल ठाकुर के निराशाजनक प्रदर्शन के कारण उनको दूसरे मैच में मौका मिला। नितीश का प्रदर्शन हेडिंग्ले में कुछ खास नहीं रहा और वह दोनों पारियों में 1-1 रन ही बना पाए, वहीं गेंदबाजी में भी उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। हालांकि, लॉर्ड्स में नितीश ने बल्ले से कुल 43 रन का योगदान दिया और गेंदबाजी में दोनों पारियों को मिलाकर तीन विकेट झटके। इस दौरान इंग्लैंड की पहली पारी में उन्होंने एक ही ओवर में दोनों ओपनर को चलता किया था।अर्शदीप सिंह भी मैनचेस्टर टेस्ट से हुए बाहरएकतरफ नितीश रेड्डी पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं, वहीं तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह 23 जुलाई से शुरू हो रहे चौथे टेस्ट में खेलते नहीं नजर आएंगे। बीसीसीआई ने इस पेसर को लेकर भी अपडेट दिया और बताया कि अर्शदीप सिंह इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। बेकेनहैम में एक ट्रेनिंग सेशन के दौरान नेट्स पर गेंदबाजी करते समय उनके बाएं अंगूठे में चोट लग गई थी। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी प्रगति पर नज़र रख रही है।अंशुल कंबोज स्क्वाड में हुए शामिलतेज गेंदबाज अंशुल कंबोज के भारतीय स्क्वाड में शेष दो टेस्ट के लिए शामिल होने की रिपोर्ट्स पहले ही आ गई थीं और अब बीसीसीआई ने भी इसकी पुष्टि कर दी है। कंबोज ने मैनचेस्टर में स्क्वाड ज्वाइन कर लिया है। इस तेज गेंदबाज ने पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा किया है और इसी वजह से चयन समिति के रडार पर थे।इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम दो टेस्ट के लिए भारत का स्क्वाड: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीतबुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, कुलदीप यादव, अंशुल कंबोज