कुलदीप यादव की होगी वापसी! मैनचेस्टर टेस्ट से पहले टीम इंडिया की रणनीति आई सामने

Neeraj
India  v England - 3rd Test Match: Day Four - Source: Getty
India v England - 3rd Test Match: Day Four - Source: Getty

Kuldeep yadav likely to play 4th test in Manchester: मैनचेस्टर टेस्ट शुरू होने वाला है। इससे पहले इंडियन टीम चोटों से परेशान दिख रही है। टीम के कई प्लेयर्स चोट के चलते बाहर हो चुके हैं। और इन सबके बीच, कुलदीप यादव फ़ैन्स के लिए एक खुशखबरी है। इंडियन एक्सप्रेस का दावा है कि कुलदीप इस टेस्ट में खेलते नज़र आ सकते हैं।

Ad

कुलदीप ने इस टूर पर अभी तक एक भी गेम नहीं खेला है। उन्हें दूसरे टेस्ट की टीम में शामिल होने का दावेदार माना जा रहा था। लेकिन मैनेजमेंट ने वाशिंगटन सुंदर की ऑल राउंडर क्वॉलिटीज़ पर ज्यादा भरोसा किया। सुंदर को मौका मिला, उन्होंने ठीक प्रदर्शन भी किया। ख़ासतौर से गेंद के साथ उनका प्रदर्शन कमाल था। ओल्ड ट्रैफ़र्ड में अगर टीम तीन स्पिनर्स के साथ जाना चाहे तो कुलदीप को मौका मिल सकता है। और यहां के हालात में ये बहुत ग़लत फैसला भी नहीं होगा।

Ad

इंग्लैंड के खिलाफ कुलदीप ने खोला था पंजा

पिछले साल भारत दौरे पर आई इंग्लैंड टीम के लिए कुलदीप यमराज साबित हुए थे। वह 19 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे थे। पांचवें मैच में उन्होंने पंजा भी खोला था। मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट में कुलदीप का खेलना मेजबान टीम के बल्लेबाजों पर मांसिक दबाव बना सकता है।

वह इंग्लैंड में सफल होने के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं। वह ड्यूक्स बॉल से अभ्यास करने से लेकर केविन पीटरसन से इंग्लिश बल्लेबाज़ों के बारे में टिप्स भी ले रहे हैं। ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर लेग स्पिनरों को अच्छी-खासी ड्रिफ्ट मिलती है। यह वहीं मैदान जहां कुलदीप के आदर्श शेन वॉर्न ने तीन दशक पहले 'बॉल ऑफ द सेंचुरी' फेंकी थी।

बता दें कि भारत लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट में महज़ 22 रन से हार गया था। इस मैच में ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा के साथ मिलकर तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने भारत को जीत दिलाने की बहुत कोशिश की पर सफल नहीं हुए। जडेजा ने नाबाद 61 रन की पारी खेली थी। लॉर्ड्स की जीत के साथ ही इंग्लैंड इस सीरीज़ में 2-1 आगे है। मैनचेस्टर में होने वाला गेम भारतीय टीम के लिए 'करो या मरो' जैसा है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications