इंग्लैंड (England Cricket team) को रविवार को मैनचेस्टर में खेले गए तीसरे व अंतिम वनडे में भारत (India Cricket team) के हाथों 47 गेंदें शेष रहते 5 विकेट की शिकस्त झेलनी पड़ी। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम 45.5 ओवर में 259 रन बनाकर ऑलआउट हुई। जवाब में भारतीय टीम ने 42.1 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।
इसी के साथ इंग्लैंड की टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-2 से गंवा बैठी। तीसरे वनडे में हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या की तारीफ की, लेकिन साथ ही साथ बताया कि उनकी टीम से मैच में कहां चूक हुई।
मैच के बाद जोस बटलर ने कहा, 'मेरे ख्याल से हमने कम रन बनाए। हमें गेंद से अच्छी शुरुआत की जरूरत थी और ऐसा हुआ भी। हमने मौके बनाए, लेकिन ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या हमसे मैच दूर ले गए। यही वजह रही कि हम मैच हार गए।'
बता दें कि ऋषभ पंत ने 113 गेंदों में 16 चौके और दो छक्के की मदद से मैच विजयी नाबाद 125* रन बनाए। वहीं हार्दिक पांड्या ने केवल 55 गेंदों में 10 चौके की मदद से 71 रन बनाए थे। इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 133 रन की साझेदारी करके भारतीय टीम को जीत के करीब पहुंचाया।
बटलर ने कहा कि इन दोनों बल्लेबाजों को जीवनदान देना इंग्लैंड को भारी पड़ा। इंग्लिश कप्तान ने कहा, 'जब आप खिलाड़ियों को आउट करने का मौका गंवा दे तो वो आपको परेशान करते हैं। पंत की स्टंपिंग का मौका गंवाया। हार्दिक पांड्या के कैच का मौका बन सकता था, जो रह गया।'
इंग्लैंड की खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए बटलर ने कहा, 'पूरी गर्मी में टी20 और वनडे में हमने सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी नहीं की। हमें लंबे समय तक बल्लेबाजी करने की जरूरत है। रीस टॉपली ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्हें अपना मौका मिला और हम खुश हैं कि उन्होंने बेहतर प्रदर्शन करके दिखाया।'
उन्होंने आगे कहा, 'टॉपली को सात ओवर ही कराएं क्योंकि कार्यक्रम मुश्किल है। हम विकेट निकालने के तरीके खोज रहे थे, लेकिन टॉपली अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे। हमें अपने खिलाड़ियों का प्रबंधन करने की जरूरत लगी।'
अपनी कप्तानी के बारे में बात करते हुए बटलर ने कहा कि विकेटकीपर होते हुए कप्तानी करने में उन्हें कोई परेशानी नहीं हो रही है। उन्होंने कहा, 'मैं विकेटकीपिंग के साथ कप्तानी करने में सहज हूं। आज मौका गंवाया, लेकिन ऐसा नहीं लगता कि इसका मेरी कप्तानी से कोई लेना-देना है। आदिल राशिद टीम में लौट रहे हैं। वो हमारे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक हैं तो हम उन्हें टीम में वापस पाकर खुश रहेंगे।'