इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान ने विराट कोहली की बल्‍लेबाजी में बड़ी कमी का किया खुलासा

टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान विराट कोहली का बल्‍ले के साथ संघर्ष जारी है
टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान विराट कोहली का बल्‍ले के साथ संघर्ष जारी है

इंग्‍लैंड (England Cricket team) के पूर्व कप्‍तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) का मानना है कि इस समय विराट कोहली (Virat Kohli) की सबसे बड़ी समस्‍या ध्‍यान में कमी होना है। विराट कोहली ने इंग्‍लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे वनडे में वापसी की, लेकिन केवल 16 रन बनाकर आउट हो गए।

विराट कोहली ने जिस तरह अपनी पारी का आगाज किया, उससे लगा कि वो फॉर्म में लौट आएंगे। दाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने कुछ अच्‍छी ड्राइव लगाई। हालांकि, कुछ ओवर के बाद कोहली ने डेविड विली की बाहर जाती गेंद से छेड़खानी की और विकेटकीपर जोस बटलर को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए।

भारत के पूर्व कप्‍तान विराट कोहली कई बार इसी तरह अपना विकेट गंवा चुके हैं। माइकल वॉन ने जोर देकर कहा कि कोहली को खेल से कुछ समय ब्रेक की जरूरत है क्‍योंकि उनका ध्‍यान भटक रहा है।

वॉन ने क्रिकबज से बातचीत करते हुए कहा, 'मैंने विराट कोहली को हर बार बल्‍लेबाजी करते हुए देखा तो वो सही लगे। वो आउट होकर आपको आश्‍चर्यचकित करते हैं। यह ऐसा नहीं कि उनके मूवमेंट या तकनीक में कमी हो, वो संभवत: ध्‍यान में कमी के कारण ऐसी गलती कर जाते हैं।'

वॉन ने आगे कहा, 'मैंने पहले भी कहा है, उन्‍हें खेल से ब्रेक की जरूरत है। इस समय मुझे लगता है कि यह ध्‍यान की बात है, गेंद को देखकर उस पर रिएक्‍ट करने के बारे में मानसिक दृढ़ता की बात है।'

विराट कोहली ने दूसरे वनडे में 25 गेंदों में 16 रन बनाए। पारी के 12वें ओवर में वो आउट हुए। मौजूदा इंग्‍लैंड दौरे पर कोहली ने 11, 20, 1, 11 और 16 रन की पारियां खेली। भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने इसी बातचीत के दौरान कहा कि कोहली को आंकलन करना होगा कि उनके लिए बेहतर क्‍या है।

जहीर खान ने कहा, 'विराट कोहली को पता करना होगा कि यह क्‍या लेने वाला है। अगर ब्रेक चाहते हैं तो लें। अगर चाहते हैं कि जाकर ज्‍यादा मैच खेले, तो फिर इस बारे में ध्‍यान देना चाहिए। यह व्‍यक्तिगत फैसले की बात है।'

जहीर ने आगे कहा, 'उसका इरादा वैसा ही है। बॉडी लैंग्‍वेज भी पहले जैसी है। वो दर्शकों को शामिल कर रहा है और उनका व्‍यक्तित्‍व भी वैसा ही है।'

33 साल के विराट कोहली को आगामी वेस्‍टइंडीज दौरे के लिए आराम दिया गया है। भारतीय टीम कैरेबियाई दौरे पर तीन वनडे और पांच टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now