London weather report for Day 1 of IND vs ENG 5th Test: लंदन के केनिंग्टन ओवल में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले आखिरी टेस्ट में मौसम भारतीय फैंस को निराश कर सकता है।ऐसा माना जा रहा है कि पांचवें टेस्ट मैच का पहला दिन पूरी तरह बारिश की भेंट चढ़ सकता है। मौसम विभाग की माने तो पूर्वानुमान में पूरे दिन भारी बारिश की संभावना जताई गई है। फिलहाल इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे है। भारतीय टीम का अब सीरीज जीतना तो मुमकिन नहीं है पर ओवल में उसके पास इसे बराबर करने का एक मौका जरूर है। मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट में भारत ने शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर की शानदार बल्लेबाज़ी की बदौलत ड्रॉ खेला था।बारिश की संभावना 80 प्रतिशत तक हैमौसम की बात करें तो UK Met Office के अनुसार, भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट के पहले दिन गरज के साथ भारी बारिश की येलो वॉर्निंग जारी की गई है। खेल शुरू होने से एक घंटे पहले और खेल की शुरुआत के समय बारिश की संभावना 80 प्रतिशत तक है। ऐसे में मैच की शुरुआत में देरी हो सकती है। इसके बाद दिनभर के ज्यादातर समय में 70-80 प्रतिशत बारिश की संभावना बताई जा रही है। हालांकि दिन के अंतिम हिस्से में हालात में कुछ सुधार देखने को मिल सकता है।बताते चलें कि मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आसमान में बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं बारिश या लंबे समय तक बारिश के होते रहने की संभावना है। दोपहर के समय ये बारिश तेज़ और गरज के साथ हो सकती है और मौसम गर्म और उमस भरा होगा। अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।टीम इंडिया कर सकती है चार बदलावओवल में भारतीय टीम चार बदलाव के साथ उतर सकती है। चौथे टेस्ट मैच में ड्रॉप हुए तीन नंबर के बैटर करुण नायर टीम में वापसी कर रहे हैं। अंशुल कंबोज की जगह टीम में प्रसिद्ध कृष्णा होंगे। चोट के टलते टीम से बाहर हुए तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह की जगह आकाशदीप खेलेंगे। इसके अलावा पैर में चोट के चलते विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत भी टीम से बाहर हैं। टीम में उनकी जगह ध्रुव जुरेल लेंगे। हालांकि जुरेल पंत की जगह विकेट के पीछे कई मौको पर देखे गए हैं।