विराट कोहली की वजह से केएल राहुल की कम हो गई थी अहमियत? इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर का हैरान करने वाला बयान

South Africa v India - 2nd Test - Source: Getty
मैच के दौरान केएल राहुल और विराट कोहली

Owais Shah on KL Rahul: भारत के इंग्लैंड दौरे पर अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल का प्रदर्शन अभी तक जबरदस्त रहा है। राहुल ने ज्यादातर मैचों में टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दिलाने का काम किया है और कुछ कमाल की पारियां खेली हैं। लॉर्ड्स में भी राहुल ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी। हालांकि, भारत की दूसरी पारी के दौरान अंतिम दिन वह आउट हो गए और टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी। तीसरे मैच के बाद राहुल को लेकर इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी ओवैस शाह का बड़ा बयान सामने आया है। ओवैस ने दावा किया है कि विराट कोहली की मौजूदगी में राहुल उनके साये में थे।

Ad

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में काफी सालों तक भारतीय बल्लेबाजी क्रम में अहम भूमिका निभाई। हालांकि, इंग्लैंड दौरे से पहले कोहली ने इस साल मई में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। ऐसे में केएल राहुल पर जिम्मेदारी बढ़ गई थी, क्योंकि वर्तमान टेस्ट टीम में वह सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। मौजूदा दौरे पर राहुल अब तक दो शतक और एक अर्धशतक बना चुके हैं।

अब राहुल के चमकने का समय है

'बीयर्ड बिफोर विकेट' पॉडकास्ट पर बात करते हुए ओवैस शाह का मानना है कि अब कोहली के न रहने पर राहुल के लिए बेहतर प्रदर्शन करने का समय आ गया है। उन्होंने कहा,

"मुझे लगता है कि वह कोहली की परछाईं में रहे हैं। कोहली के क्रीज पर होने पर, वह हमेशा आपके मुख्य बल्लेबाज होते हैं और राहुल रडार पर नहीं होते। लेकिन यह उनके निखरने का समय है। विराट कोहली के बिना यह पहली सीरीज है। बैटिंग ऑर्डर देखिए, हां, शुभमन गिल ने वाकई अच्छा प्रदर्शन किया है, मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी। मुझे नहीं लगता था कि उसमें वह क्षमता है जो उसने अब तक किया है।"
youtube-cover
Ad

ओवैस ने आगे कहा,

"लेकिन मुझे अब भी लगता है कि केएल राहुल बल्लेबाजी क्रम में सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं जिन पर आपको भरोसा करना चाहिए। और अब समय आ गया है कि वह अपनी तकनीक और स्वभाव के अनुसार अच्छे प्रदर्शन करें। मुझे लगता है कि केएल, 10-15 मैचों में, शुभमन गिल से ज्यादा रन बना सकते हैं। मुझे लगता है कि अगले 12 महीनों में हम उन्हें सचमुच में निखरते हुए देखेंगे।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications