भारत की वनडे सीरीज जीत के बाद रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान

रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम ने इंग्‍लैंड को 2-1 से वनडे सीरीज में हराया
रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम ने इंग्‍लैंड को 2-1 से वनडे सीरीज में हराया

भारतीय टीम (India Cricket team) ने टी20 इंटरनेशनल सीरीज के बाद रविवार को तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी इंग्‍लैंड (England Cricket team) को 2-1 से हरा दिया। इंग्‍लैंड ने मैनचेस्‍टर में खेले गए तीसरे व अंतिम वनडे में पहले बल्‍लेबाजी की और पूरी टीम 45.5 ओवर में 259 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में ऋषभ पंत (125*) (Rishabh Pant) और हार्दिक पांड्या (71 व 4 विकेट) (Hardik Pandya) के उम्‍दा प्रदर्शन की बदौलत भारत ने 47 गेंदें शेष रहते हुए 5 विकेट से मैच जीता।

इस तरह भारत ने इंग्‍लैंड दौरे का अंत टेस्‍ट सीरीज (2-2), टी20 आई सीरीज (2-1) और वनडे सीरीज (2-1) के साथ किया। भारत की जीत के बाद कप्‍तान रोहित शर्मा ने कहा, 'बहुत खुश हैं। हम यहां आकर सफेद गेंद क्रिकेट में कुछ हासिल करना चाहते थे और उसमें सफल हुए। आगे बढ़ते हुए हमें कुछ चीजों में सुधार की जरूरत है, लेकिन टीम के प्रयास से खुश हैं।'

रोहित ने आगे कहा, 'मुझे याद है कि जब आखिरी बार यहां आए थे, तो हार गए थे। इंग्‍लैंड में आकर मैच जीतना आसान नहीं, लेकिन हमने जिस तरह सफेद गेंद क्रिकेट में खेला, वो शानदार रहा। हम लंबे समय तक अच्‍छा करना चाहते थे। ऐसा हासिल करना शानदार रहा।'

मैच के बारे में बात करते हुए भारतीय कप्‍तान ने कहा, 'यह अच्‍छी पिच थी, लेकिन हम जानते थे कि अगर शुरुआत में विकेट गंवा देंगे तो लक्ष्‍य हासिल करना आसान नहीं होगा। हमने जल्‍दी विकेट गवाएं, लेकिन सकारात्‍मक बात यह रही कि पंत और पांड्या ने बीच के ओवरों में अच्‍छी तरह बल्‍लेबाजी की। दोनों ही बहुत अच्‍छी लय में दिख रहे थे। हमें एक पल भी ऐसा नहीं लगा कि इनमें किसी को चिंता हो रही है। दोनों ने बहुत अच्‍छे शॉट्स लगाए।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'चहल ने सीमित ओवर प्रारूपों में गेंदबाजी की है और वो टीम का महत्‍वपूर्ण सदस्‍य है। उसके पास अनुभव है। दुर्भाग्‍यवश वो पिछले टी20 वर्ल्‍ड कप में जगह नहीं बना पाया था। मगर उसने जिस तरह वापसी की, उससे मैं संतुष्‍ट हूं। हार्दिक पांड्या ने भी शानदार प्रदर्शन किया। उन्‍होंने गेंदबाजी करते समय क्रीज का अच्‍छी तरह उपयोग किया। एक तरफ की बाउंड्री लंबी थी, तो पांड्या ने बाउंसर का अच्‍छा प्रयोग किया।'

शीर्ष क्रम के फ्लॉप होने पर रोहित शर्मा ने कहा, 'हम ज्‍यादा चिंतित नहीं है। मगर हम समझते हैं कि इस ओर ध्‍यान देने की जरूरत है। हमने कुछ खराब शॉट खेले और विकेट गवाएं। मगर मैं फिर भी उन लोगों का समर्थन करता हूं क्‍योंकि उन लोगों ने लंबे समय तक अच्‍छा प्रदर्शन किया। मेरे पास कुछ ज्‍यादा कहने को नहीं है क्योंकि इन खिलाड़‍ियों ने टीम के लिए बहुत कुछ किया है।'

रोहित शर्मा ने आगे कहा, 'हम अपनी बेंच स्‍ट्रेंथ मजबूत बनाना चाहते हैं क्‍योंकि जिस तरह के मैच हम खेल रहे हैं, उसमें खिलाड़‍ियों का चोटिल होना संभव है और आप कार्यभार प्रबंधन करना चाहते हैं। यह लगातार प्रयास की बात है।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now