विराट कोहली-रोहित शर्मा के जबरदस्त रिकॉर्ड पर शुभमन गिल ने फेरा पानी, सिर्फ चार टेस्ट में ही डुबोई लुटिया

Neeraj
तस्वीर में कप्तान शुभमन गिल के साथ पूर्व टेस्ट खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा
तस्वीर में कप्तान शुभमन गिल के साथ पूर्व टेस्ट खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा

Shubman Gill unwanted test record at Manchester: भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन बैज़बॉल का धमाका देखने को मिला। इंग्लैंड के ओपनर्स ने अपनी पहली पारी में खूब तेजी से रन बनाए। भारतीय गेंदबाज़ इस दौरान पूरी तरह से बेबस दिखे। जसप्रीत बुमराह, अंशुल कंबोज, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर… सब ने ही रन दिए।

Ad

बेन डकेट के साथ मिलकर ज़ैक क्रॉली ने भी भारतीय गेंदबाजों को कूटा। इन दोनों ने लगभग पूरी पारी के दौरान हर ओवर में पांच से ज्यादा के रन रेट से बैटिंग की। इसी बल्लेबाजी के दम पर इन दोनों ने भारत के खिलाफ़ ऐसा रिकॉर्ड बना दिया, जो बीते कई सालों से नहीं बन पाया था।

Ad

शुभमन गिल की कप्तानी में आठ साल के सिलसिले का हुआ अंत

मैनचेस्टर में डकेट और क्रॉली ने पहले विकेट के लिए 166 रन जोड़े। ये इस सीरीज में दूसरी बार हुआ है जब इंग्लिश ओपनर्स ने 150+ रन की साझेदारी की हो। इससे पहले लीड्स टेस्ट में चौथी पारी में भारत के टारगेट का पीछा करते हुए इन दोनों ने 188 रन जोड़े थे।

इससे पहले साल 2016-2024 तक भारत के खिलाफ कोई भी टीम 150+ की ओपनिंग साझेदारी नहीं कर पाई थी। यानी इन आठ सालों में भारत ने एक बार भी 150+ की ओपनिंग साझेदारी नहीं होने दी थी लेकिन अब इंग्लैंड ने सिर्फ चार मैचों के अंदर ही दो बार ऐसा ही कर दिया। ऐसे में शुभमन गिल की कप्तानी में वो काम दो बार हो गया, जो विराट कोहली और रोहित शर्मा की कैप्टेंसी में पिछले आठ साल में एक भी बार नहीं हुआ था।

मैनचेस्टर में हावी रहे अंग्रेज

बात मैनचेस्टर टेस्ट की करें तो बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी। भारतीय टीम की ओर से कम से कम चार खिलाड़ियों को अच्छी शुरुआत मिली। लेकिन ये इसे बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए। यशस्वी जायसवाल 58, केएल राहुल 46, साई सुदर्शन 61, शार्दुल ठाकुर 41 रन बनाकर आउट हुए। जबकि पैर में चोट लगने के चलते पहले दिन रिटायर्ड हर्ट हुए ऋषभ पंत ने दूसरे दिन भी बैटिंग की और 54 रन का योगदान दिया। भारत की पहली पारी 358 रन पर खत्म हुई।

बेन स्टोक्स रहे नायक

इंग्लैंड के लिए कप्तान बेन स्टोक्स बॉलिंग के हीरो रहे। उन्होंने कुल पांच विकेट अपने नाम किए। जोफ्रा आर्चर को तीन, जबकि क्रिस वोक्स और लियाम डॉसन को एक-एक विकेट मिला। इसके बाद इंग्लैंड की बैटिंग आई और ओपनर्स ने ही भारतीय गेंदबाजों की लय बिगाड़ दी।

हालांकि दोनों ही नाबाद नहीं लौट पाए और दिन का खेल खत्म होने से पहले ही अपने विकेट गंवा दिए। क्रॉली 84 रन बनाकर रवींद्र जडेजा का शिकार बने जबकि 94 रन बनाने वाले बेन डकेट का विकेट अंशुल कंबोज को मिला। यह अंशुल का पहला टेस्ट विकेट है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications