वेस्टइंडीज (West Indies Cricket team) के पूर्व तेज गेंदबाज टिनो बेस्ट (Tino Best) ने इंग्लिश मीडिया के खिलाफ विराट कोहली (Virat Kohli) का बचाव किया। भारत (India Cricket team) और इंग्लैंड (England Cricket team) के बीच हाल ही में संपन्न एजबेस्टन टेस्ट में एलेक्स लीस (Alex Lees) का विकेट गिरने के बाद कोहली के जश्न मनाने की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर फैली थी।
इंग्लिश पत्रकार जॉर्ज डोबेल ने यह फोटो शेयर की थी, जिसमें पूर्व भारतीय कप्तान पिच के डेंजर एरिया में खड़े हुए नजर आए थे। डोबेल ने इसे विकेट का जश्न मनाने की दिलचस्प जगह करार दिया था।
टिनो बेस्ट ने सोशल मीडिया पोस्ट के जवाब में दावा किया कि जो भी बोल्ड और ब्राउन या ब्लैक हो, लोगों को उससे दिक्कत रहती है। उन्होंने बाद में डोबेल से कहा कि अपने साथियों से कहें कि कोहली कोई बदमाश नहीं बल्कि आधुनिक क्रिकेट के आइकॉन हैं।
डोबेल ने कोहली का बीच पिच पर दौड़ने वाला फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'एलेक्स लीस के विकेट का जश्न मनाने के लिए दिलचस्प जगह।' इस पर टिनो बेस्ट ने जवाब दिया, 'भाई आप सभी अब एफएफएस पर पहुंच रहे हैं। कोई भी जो बोल्ड और ब्राउन या ब्लैक हो, उससे आपको परेशानी होती है। जो आपको चुनौती देता है, वो भी एक मसला है। मैं विराट के बारे में या जो भी इंग्लिश खिलाड़ी नहीं है, उसके बारे में इंग्लिश प्रेस में अजीब बातें पढ़कर थक चुका हूं।'
टिनो बेस्ट ने हालांकि, बाद में स्वीकार किया कि वो केवल जॉर्ज डोबेल नहीं बल्कि पूरी इंग्लिश प्रेस पर तंज कस रहे थे।
डोबेल ने बेस्ट के रिप्लाई पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'कम ऑन टिनो। आप मुझे इससे बेहतर जानते हैं।' इस पर बेस्ट ने जवाब दिया, 'निश्चित ही जॉर्ज, लेकिन अन्य इंग्लिश कमेंटेटर्स हमेशा कुछ अलग-अलग कहते हुए सुनाई दिए हैं। अपने साथियों को बताइए कि विराट कोहली बदमाश नहीं है, वह आधुनिक युग क्रिकेट का आइकॉन है। मगर चूंकि वो इंग्लिश नहीं तो हमें इस तरह के आर्टिकल देखने को मिलते हैं, जिससे गुस्सा आता है।'
बता दें कि भारतीय टीम को एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड के हाथों 7 विकेट की शिकस्त मिली। भारत ने इंग्लैंड को 378 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे मेजबान टीम ने 76.4 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल किया। इसी के साथ पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर रही।