लॉर्ड्स में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) के बीच होने वाले पहले टेस्ट मैच के टिकट अनसोल्ड रहे हैं। हालांकि बेन स्टोक्स (Ben Stokes) बतौर कप्तान नई शुरुआत कर रहे हैं लेकिन फैन्स की तरफ से इसमें ज्यादा दिलचस्पी देखने को नहीं मिली। इसके अलावा बतौर कोच ब्रेंडन मैकलम भी इंग्लैंड के लिए पहली बार काम करेंगे।
हालांकि मैच को "क्वीन प्लेटिनम जुबली टेस्ट" नाम दिया गया है, लेकिन स्टैंड खाली रहने की संभावना है। टेस्ट प्रारूप में इंग्लैंड का हालिया फॉर्म बहुत खराब रहा है है और टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप रैंकिंग में सबसे निचले स्थान पर है। हाल ही में ईसीबी ने कुछ बदलाव किये हैं। उनमें बेन स्टोक्स को कप्तान बनाना और ब्रेंडन मैकलम को कोच बनाया जाना प्रमुख है।
द डेली ग्राफ की एक रिपोर्ट के अनुसार केन विलियमसन की अगुवाई वाली टीम के खिलाफ इंग्लैंड के पहले टेस्ट में 20,000 सीटें बिना बिके रह गई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक बार्मी आर्मी ने टिकटों की ऊंची कीमतों को कम बिक्री का कारण बताया है। ऊंचे दामों के कारण शायद फैन्स ने टिकटों को खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड काफी बड़ा है। ऐसे में यह अब खाली दिखाई दे सकता है।
उधर न्यूजीलैंड की टीम ने 20 खिलाड़ियों के स्थान पर 15 नाम फाइनल किये गए। ब्रैसवेल को बतौर सोलहवां खिलाड़ी शामिल किया गया। हेनरी निकोल्स के कवर के तौर पर उनको रखा गया है। केन विलियमसन बच्चे के जन्म के अवसर पर आईपीएल छोड़कर अपने देश लौट गए थे। अब वह कीवी टीम में शामिल हो गए हैं। कीवी टीम के पूर्व क्रिकेटर ब्रेंडन मैकलम इंग्लैंड के कोच के रूप में रणनीति बनाते हुए दिखेंगे। देखना होगा कि न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करती है। पहला टेस्ट मैच 2 जून से शुरू होना है।