ओली पोप और जो रूट की धाकड़ बैटिंग, इंग्लैंड जीत के करीब

England v New Zealand - Third LV= Insurance Test Match: Day Four
England v New Zealand - Third LV= Insurance Test Match: Day Four

इंग्लैंड (England) ने न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ तीसरे टेस्ट के चौथे दिन स्टंप्स तक 2 विकेट पर 183 रन बनाए। जीत के लिए इंग्लिश टीम को अब 113 रनों की दरकार है और 8 विकेट बाकी हैं। ओली पोप 81 और जो रूट 55 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

चौथे दिन 5 विकेट पर 168 रनों से आगे खेलते हुए न्यूजीलैंड के लिए डैरिल मिचेल और टॉम ब्लंडेल ने बेहतरीन कार्य किया। दोनों ने छठे विकेट के लिए एक शतकीय भागीदारी की। मिचेल अपना अर्धशतक जड़कर 56 रनों के निजी स्कोर पर चलते बने। हालांकि ब्लंडेल अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद भी क्रीज पर बने रहे। वह 88 रन बनाकर नाबाद लौटे और कीवी टीम दूसरी पारी में 326 रन बनाकर आउट हो गई। इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में जैक लीच ने 5 और पॉट्स ने 3 विकेट हासिल किये। इंग्लैंड की टीम 296 रनों का लक्ष्य न्यूजीलैंड से मिला।

जवाब में खेलते हुए इंग्लैंड की खराब शुरुआत रही। ओपनर बल्लेबाज एलेक्स लीज 9 रन बनाकर आउट हो गए। थोड़ी देर बाद जैक क्रॉली भी 25 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। इस तरह इंग्लैंड का स्कोर 2 विकेट पर 51 रन हो गया। यहाँ से ओली पोप और जो रूट ने मोर्चा संभाल लिया। दोनों ने कीवी गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया। पोप अपना अर्धशतक जड़ने के बाद भी खेलते रहे। उनके अलावा रूट ने भी कुछ ऐसा ही किया। स्टंप्स तक इंग्लैंड का स्कोर 2 विकेट पर 183 रन था। ओली पोप 81 और रूट 55 रन बनाकर क्रीज पर थे। जीत के लिए इंग्लैंड को अब 113 रन चाहिए। ब्रैसवेल ने न्यूजीलैंड के लिए 1 विकेट झटका।

Quick Links