इंग्लैंड (England) के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन न्यूजीलैंड (New Zealand) ने शुरुआत में विकेट गंवाने के बाद पारी संभाली। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक कीवी टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 225 रनों का स्कोर बनाया। शानदार फॉर्म में चल रहे डैरिल मिचेल 78 और टॉम ब्लंडेल 45 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया लेकिन यह गलत साबित हुआ। टॉम लैथम बिना खाता खोले आउट हो गए। उनके बाद विल यंग भी 20 रन बनाकर चलते बने। कप्तान केन विलियमसन अच्छी शुरुआत करने में सफल रहे लेकिन वह इसे बरकरार रखने में नाकाम रहे और 31 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। डेवोन कॉनवे के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ और वह 26 रन बनाकर आउट हो गए। हेनरी निकोलस दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हुए। उनका शॉट नॉन स्ट्राइक छोर पर खड़े साथी खिलाड़ी के बल्ले से लगकर मिडऑफ़ पर गया और वह कैच आउट हो गए। निकोलस ने 19 रन बनाए।
पांचवां विकेट 123 रनों के स्कोर पर गंवाने के बाद कीवी टीम के लिए एक बार फिर से डैरिल मिचेल और टॉम ब्लंडेल मैदान पर आए। इस सीरीज में दोनों टीम के लिए संकटमोचक की तरह रहे हैं। दोंनो ने अंतिम गेंद तक खड़े रहकर कोई विकेट नहीं गिरने दिया। मिचेल अर्धशतक जड़ने में सफल रहे और 78 रन बनाकर नाबाद लौटे। वहीँ ब्लंडेल 45 रन बनाकर नाबाद थे। इस तरह कीवी टीम ने 5 विकेट पर 225 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए ब्रॉड और लीच ने 2-2 विकेट झटके।