जॉनी बेयरस्टो ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को धोया, इंग्लैंड ने सीरीज 3-0 से जीती

England v New Zealand - Third LV= Insurance Test Match: Day Five
England v New Zealand - Third LV= Insurance Test Match: Day Five

इंग्लैंड (England) ने न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम को तीसरे टेस्ट मैच में 7 विकेट के अंतर से हरा दिया। इसके साथ ही इंग्लिश टीम ने इस सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया। 296 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने अंतिम दिन 3 विकेट खोकर मुकाबला जीत लिया।

दिन की शुरुआत इंग्लैंड ने 2 विकेट पर 183 रनों के स्कोर से आगे खेलते हुए की। इस बीच ओली पोप 82 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए। उनके बाद जो रूट और जॉनी बेयरस्टो ने मोर्चा संभाला। रूट धीमी रफ्तार से खेलते खेलते रहे लेकिन बेयरस्टो ने तूफानी अंदाज में खेलते हुए न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को धोया और इंग्लैंड को आसान जीत दिला दी। रूट 86 रन बनाकर नाबाद रहे। बेयरस्टो ने 44 गेंद में 71 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने छक्के से टीम को जीत दिलाई। न्यूजीलैंड के लिए दूसरी पारी में साउदी और ब्रेसवेल को 1-1 विकेट मिला।

इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम ने अपनी पहली पारी में 329 रनों का स्कोर खड़ा किया था। डैरिल मिचेल ने शतकीय पारी खेली थी। जवाब में खेलते हुए इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 360 रन बनाए। जॉनी बेयरस्टो के बल्ले से 162 रन आए। इसके बाद न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में खेलते हुए 326 रन बनाए और इंग्लैंड ने पांचवें दिन मुकाबला जीत लिया।

इंग्लैंड की टीम इस सीरीज में पूरी तरह हावी रही। कीवी टीम की बल्लेबाजी इस सीरीज में खराब रही। डैरिल मिचेल और टॉम ब्लंडेल के अलावा अन्य बल्लेबाज फ्लॉप रहे। वहीँ इंग्लैंड की टीम के लिए जो रूट, ओली पोप और बेयरस्टो ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। बेन स्टोक्स की कप्तानी में टीम ने पहली बार खेलते हुए टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। अगला असाइनमेंट भारत के खिलाफ पांचवां टेस्ट है।

Quick Links

Edited by निरंजन
App download animated image Get the free App now