इंग्लैंड (England) ने लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन स्टंप्स तक 277 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी पारी में 5 विकेट पर 216 रन बनाए। जो रूट (Joe Root) 77 और बेन फॉक्स (Ben Foakes) 9 रन बनाकर क्रीज पर हैं। इंग्लैंड को जीत दर्ज करने के लिए अभी 61 रन और चाहिए।
कल के स्कोर 4 विकेट पर 236 से आगे अपनी दूसरी पारी में खेलते हुए कीवी टीम ने सबसे पहले जमे हुए बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल का विकेट गंवाया, वह 96 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद डैरिल मिचेल भी अपना शतक पूरा कर 108 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। साउदी ने 21 रन बनाए और न्यूजीलैंड की दूसरी पारी 285 रन बनाकर आउट हो गई। इस तरह इंग्लैंड को 277 रनों का लक्ष्य मिला। दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए ब्रॉड और पॉट्स ने 3-3 विकेट झटके। जेम्स एंडरसन को 2 विकेट मिले।
जवाब में दूसरी पारी में खेलते हुए इंग्लैंड ने एलेक्स लीज का विकेट सबसे पहले गंवाया। वह 20 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद जैक क्रॉली भी 9 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। ओली पोप 10 और बेयरस्टो 16 रन बनाकर आउट हुए और इंग्लिश टीम दबाव में आ गई। 4 विकेट 69 रन पर गिरने के बाद बेन स्टोक्स और जो रूट ने मोर्चा संभाला। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 90 रन जोड़े। इस बीच स्टोक्स 54 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद जो रूट और बेन फॉक्स ने स्कोर आगे बढ़ाया। रूट अपना अर्धशतक होने के बाद भी धैर्य से खेलते रहे। इस तरह इंग्लैंड ने 200 का स्कोर हासिल कर लिया। स्टंप्स तक इंग्लैंड का स्कोर 5 विकेट पर 216 रन रहा। रूट 77 और फॉक्स 9 रन बनाकर क्रीज पर हैं। इंग्लैंड को अभी 61 रन जीत के लिए चाहिए। न्यूजीलैंड के लिए जैमिसन ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके।
संक्षिप्त स्कोर
न्यूजीलैंड: 132/10, 285/10
इंग्लैंड: 141/10, 216/5