लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन न्यूजीलैंड (New Zealand) ने स्थिति मजबूत कर ली। स्टंप्स तक कीवी टीम ने दूसरी पारी में खेलते हुए 4 विकेट पर 236 रन बनाए। टॉम ब्लंडेल (Tom Blundell) 90 और डैरिल मिचेल (Daryl Mitchell) 97 रन बनाकर क्रीज पर हैं। कीवी टीम के पास कुल 227 रनों की बढ़त है।
दूसरे दिन इंग्लैंड ने 7 विकेट पर 116 रनों से आगे खेलने शुरू किया लेकिन पहली पारी ज्यादा समय तक नहीं चली। बचे हुए तीन विकेट जल्दी आउट हो गए और इंग्लैंड की टीम 141 रन बनाकर सिमट गई। इस तरह पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड को 9 रनों की बढ़त हासिल हुई। टिम साउदी ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके। उनके अलावा ट्रेंट बोल्ट ने 3 और काइल जैमिसन ने 2 विकेट चटकाए।
जवाब में दूसरी पारी में खेलते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही। ओपनर बल्लेबाज विल यंग महज 1 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद केन विलियमसन भी 15 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। यह सिलसिला यहीं नहीं रुका और टॉम लैथम 14 रन बनाकर आउट हो गए। कुछ ही देर बाद डेवोन कॉनवे भी 13 रन के निजी स्कोर पर चलते बने और कीवी टीम का स्कोर 4 विकेट पर 56 रन हो गया। यहाँ से डैरिल मिचेल और टॉम ब्लंडेल ने मोर्चा संभाला और धैर्य से बल्लेबाजी करते हुए स्कोर को आगे बढ़ाया। दोनों बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसाया और रन भी बनाए। अपने-अपने अर्धशतक पूरे करने के बाद भी क्रीज पर टिके रहे। दिन का खेल समाप्त होने तक न्यूजीलैंड का स्कोर दूसरी पारी में 4 विकेट पर 236 रन था। ब्लंडेल 90 और मिचेल 97 रन बनाकर क्रीज पर हैं। कीवी टीम के पास 227 रनों की बड़ी बढ़त है। इंग्लैंड के लिए मैटी पॉट्स ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके हैं।
संक्षिप्त स्कोर
न्यूजीलैंड: 132/10, 236/4
इंग्लैंड: 141/10