टिम साउदी ने अपने खिलाफ इंग्लैंड में खुद के साथी ब्रेंडन मैकलम के कोच होने पर दिया बयान

केकेआर में साउदी ने ब्रेंडन मैकलम की कोचिंग में खेला है
केकेआर में साउदी ने ब्रेंडन मैकलम की कोचिंग में खेला है

इंग्लैंड (England) की टेस्ट टीम नए कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) और कोच ब्रेंडन मैकलम (Brendon McCullum) के नेतृत्व में बदलाव के दौर से गुजरने के लिए तैयार है। टीम को घर में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है। इसका पहला मुकाबला 2 जून को लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू होगा।

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी का कहना है कि ब्रेंडन मैकलम के दिशा-निर्देशों में इंग्लैंड की टीम चीजों को बदल सकती है। साउदी ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए ब्रेंडन मैकलम को मैनेजमेंट करने में एक अच्छा व्यक्ति बताया।

साउदी ने मैकलम को लेकर कहा कि वह एक महान प्रबंधक है और वह लोगों से सर्वश्रेष्ठ प्राप्त करने का प्रयास करना पसंद करते हैं। मुझे यकीन है कि वह यहां भी ऐसा कर रहे होंगे। जिस तरह से उन्होंने अपना क्रिकेट खेला वह रोमांचक, निडर रहे। मुझे यकीन है कि वह एक कोच के रूप में भी ऐसे ही हैं। यह क्रिकेट का एक रोमांचक ब्रांड होगा, मुझे पूरा यकीन है।

गौरतलब है कि टिम साउदी ने कई सालों तक ब्रेंडन मैकलम के साथ ड्रेसिंग रूम साझा किया है। वह हाल ही में समाप्त हुई इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2022) में मैकलम की कोचिंग वाली कोलकाता नाइटराइडर्स टीम का भी हिस्सा थे। ऐसे में कहा जा सकता है कि साउदी ने मैकलम को काफी करीब से देखा है।

इंग्लैंड दौरे पर न्यूजीलैंड की टीम को तीन टेस्ट मुकाबले खेलने हैं। पहला टेस्ट मुकाबला 2 जून को लॉर्ड्स में शुरू हो रहा है। इसके बाद अगला मुकाबला 10 जून को ट्रेंट ब्रिज में होना है। अंतिम टेस्ट मैच 23 जून से लीड्स में खेला जाना है। इंग्लैंड की टीम के नए कप्तान बेन स्टोक्स के लिए मामला आसान नहीं कहा जा सकता है। बतौर कप्तान बेन स्टोक्स के लिए नई शुरुआत रहेगी।

Quick Links