ENG vs NZ : न्यूजीलैंड के खिलाफ धमाल मचाने के लिए इंग्लैंड की टीम ने जमकर की तैयारियां, देखें वीडियो

इंग्लैंड क्रिकेट टीम (Photo Courtesy: England Cricket Board Instagram)
इंग्लैंड क्रिकेट टीम (Photo Courtesy: England Cricket Board Instagram)

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (England vs New Zealand) के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत (30 अगस्त) से होने वाली है। इस सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम ने जमकर तैयारियां की हैं। दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है। इस मुकाबले से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें टीम के सभी खिलाड़ी साथ में नजर आ रहे हैं।

Ad

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में टीम के सभी खिलाड़ी इंग्लिश जर्सी में एक साथ नजर आ रहे हैं। इसके अलावा टीम के प्रैक्टिस सेशन को भी वीडियो में दिखाया गया है। टीम के कुछ खिलाड़ी बैट पर ऑटोग्रॉफ देते और साथ में मस्ती करते हुए भी नजर आ रहे हैं। इंग्लैंड टीम का यह वीडियो फैंस को भी काफी पसंद आ रहा है।

लंबे वक्त बात इंग्लैंड की लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में एक्शन में नजर आने वाली है। ऐसे में इंग्लैंड की टीम जीत के साथ शुरुआत करने उतरेगी। हालांकि इंग्लैंड की टीम के लिए यह सीरीज आसान नहीं रहने वाली है क्योंकि सामने न्यूजीलैंड जैसी जुझारू टीम है जो किसी भी टीम को उसके घर पर हराने में सक्षम है।

आपको बता दें कि न्यूजीलैंड का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से काफी बेहतर रहा है। हालांकि टीम को इंग्लैंड दौरे पर अपने अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन की कमी खलेगी जो अभी चोट के बाद रिकवरी कर रहे हैं। दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज के बाद इतने ही मैचों की वनडे सीरीज भी होनी है। भारत में होने वाले आगामी वनडे वर्ल्ड कप से ठीक पहले यह सीरीज दोनों ही टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाली है। दोनों ही टीमें इस सीरीज में अपनी तैयारियों को परखने के इरादे से उतरेंगी। ऐसे में फैंस को इस सीरीज में काफी रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications