इंग्लैंड (England) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त होने तक पहली पारी में 3 विकेट पर 111 रन बनाए। मेहमान टीम से पहली पारी के आधार पर इंग्लिश टीम फ़िलहाल 40 रन पीछे है। इंग्लैंड के बल्लेबाज जैक क्रॉली 17 और जॉनी बेयरस्टो 38 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
दक्षिण अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया लेकिन यह सही साबित नहीं हुआ। ओपनर बल्लेबाज सैरेल एर्वी महज 3 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद कप्तान डीन एल्गर और कीगन पीटरसन क्रमशः 12 और 21 रन बनाकर चलते बने। मार्कराम 14 और वैन डर डुसेन 16 रन बनाकर आउट हो गए। यह सिलसिला लगातार चलता रहा। इंग्लैंड के गेंदबाज एक के बाद एक विकेट लेते रहे। अंत में रबाडा कुछ देर टिके और 36 रन बनाकर आउट हुए। इस तरह दक्षिण अफ़्रीकी टीम पहली पारी में 151 रन बनाकर आउट हो गई। इंग्लैंड के लिए एंडरसन और ब्रॉड ने 3-3 विकेट झटके। कप्तान बेन स्टोक्स को 2 विकेट मिले।
जवाब में खेलते हुए इंग्लैंड की शुरुआत भी खराब रही। ओपनर बल्लेबाज एलेक्स लीज 4 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। उनके बाद ओली पोप भी क्रीज पर ज्यादा नहीं टिके और 23 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए। जो रूट को रबाडा ने 9 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। इस तरह इंग्लैंड का स्कोर 3 विकेट पर 43 रन हो गया। यहाँ से जैक क्रॉली और बेयरस्टो ने मोर्चा संभाला और स्टंप्स तक खेलते रहे। क्रॉली 17 और बेयरस्टो 38 रन बनाकर क्रीज पर हैं। इंग्लैंड का स्कोर 3 विकेट पर 111 रन रहा। पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड की टीम अभी दक्षिण अफ्रीका से 40 रन पीछे है।