इंग्लैंड की बल्लेबाजी बिखरी, बारिश से प्रभावित पहले दिन दक्षिण अफ्रीका की खतरनाक गेंदबाजी

England v South Africa - First LV= Insurance Test Match: Day One
England v South Africa - First LV= Insurance Test Match: Day One

इंग्लैंड (England) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच पहले टेस्ट मैच का पहला दिन बारिश की चपेट में आ गया और काफी ज्यादा खेल प्रभावित हुआ। दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड की टीम ने अपनी पहली पारी में 6 विकेट पर 116 रनों का स्कोर बनाया। ओली पोप 61 और स्टुअर्ट ब्रॉड बिना खाता खोले क्रीज पर हैं।

दक्षिण अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और यह सही साबित हुआ। इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज एलेक्स लीज 5 और जैक क्रॉली 9 रन बनाकर आउट हो गए। यहाँ से इंग्लैंड की स्थिति खराब होनी शुरू हो गई। उनके बाद टीम को जो रूट के रूप में एक और बड़ा झटका लगा। वह 8 रन बनाकर आउट हो गए। बैजबॉल के माहिर खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो का बल्ला भी इस बार नहीं चल पाया। वह अपना खाता भी नहीं खोल पाए।

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स अच्छी शुरुआत करने में सफल रहे थे लेकिन इसे आगे तक लेकर नहीं जा पाए। वह 20 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। इस तरह स्कोर 5 विकेट पर 100 रन हो गया। विकेट पतन के बीच ओली पोप क्रीज पर खड़े रहे और अपनी फिफ्टी पूरी करने में सफल रहे। बेन फॉक्स भी 6 रन बनाकर आउट हो गए। 6 विकेट पर 116 के कुल स्कोर पर लंच के बाद बारिश ने खलल डाला। यह लगातार जारी रही और खेल होने की संभावनाओं को समाप्त कर दिया। चाय सेशन भी आ गया लेकिन बारिश बरकरार रही। अंततः इसी स्कोर पर खेल समाप्त कर दिया गया। दक्षिण अफ्रीका के लिए एनरिक नॉर्टजे ने 3 और कगिसो रबाडा ने 2 विकेट झटके।

Quick Links