इंग्लैंड (England) की टीम को घरेलू सरजमीं पर भारत (India) के बाद अब दक्षिण अफ्रीका से भी टी20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है। इंग्लैंड की टीम तीसरे टी20 मुकाबले में 90 रनों के बड़े अंतर से हार के साथ सीरीज से भी हाथ धो बैठी। कप्तान जोस बटलर ने पराजय को लेकर एक बड़ा बयान दिया।जोस बटलर ने कहा कि बोर्ड पर अच्छा स्कोर था। मुझे अभी भी टीम पर भरोसा था लेकिन हम बहुत पीछे रह गए। हमारे अंदर इरादे और आत्मविश्वास की कमी थी। हमने वापस फाईट करने की कोशिश नहीं की। हमने वैसा प्रदर्शन नहीं किया जैसा हमें पसंद है। हम जिस तरह से खेलना चाहते हैं उस तरह से वापसी करने की कोशिश करेंगे। हम एक टीम के रूप में बदलावों से गुजरे हैं। यह कोशिश की कमी के कारण नहीं है। खिलाड़ी टॉप फॉर्म में लौटने के लिए बेताब हैं। जब भी कोई वर्ल्ड कप होता है, आप एक टीम के रूप में उत्साहित होते हैं।गौरतलब है कि इंग्लैंड की टीम ने गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था लेकिन दक्षिण अफ्रीका की टीम ने आक्रामक तेवर दिखाते हुए इंग्लिश गेंदबाजों की धुनाई करते हुए 191 रनों का बड़ा स्कोर बोर्ड पर लगा दिया। इसके बाद इस स्कोर को हासिल करना इंग्लैंड के लिए आसान कार्य नहीं था।England Cricket@englandcricketSouth Africa seal the series in Southampton.Congratulations, @OfficialCSA 🏴󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿 #ENGvSA 35321South Africa seal the series in Southampton.Congratulations, @OfficialCSA 👏🏴󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿 #ENGvSA 🇿🇦 https://t.co/XWhPWe8auSइंग्लैंड के कई खिलाड़ी फॉर्म में नहीं हैं। इसका फायदा दक्षिण अफ़्रीकी टीम के गेंदबाजों ने उठाया और उनको 101 रनों के मामूली स्कोर पर आउट कर सीरीज अपने नाम कर ली। तबरेज शम्सी ने दक्षिण अफ़्रीकी टीम के लिए बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और 5 विकेट हासिल किये। इंग्लैंड की टीम को लगातार दो सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है। देखना होगा कि वर्ल्ड कप तक यह टीम किस तरह तैयार होती है।