England vs West Indies, 2nd Test, Day 1 Report: नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला शुरू हुआ। पहले दिन का खेल खत्म होने पर मेजबान टीम 416 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। अपने बैजबॉल गेम के लिए मशहूर इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने एक बार फिर वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की धुनाई की और करीब 5 के रनरेट से यह स्कोर खड़ा किया है। इंग्लिश टीम के ऑली पॉप ने जबरदस्त शतक लगाया तो बेन डकेट और कप्तान स्टोक्स ने शानदार अर्धशतक जमाये।
वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और इंग्लैंड को बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया। मेहमान टीम ने शुरुआत बेहतरीन की जैक क्रॉली को शून्य पर आउट कर इंग्लैंड का बड़ा झटका दिया लेकिन इसके बाद बेन डकेट ने चौकों की झड़ी लगा दी और टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड ने 30 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। इंग्लैंड टीम ने 4.2 ओवर में पहले 50 रन का आंकड़ा छू लिया।
दूसरे विकेट के लिए डकेट और ऑली पॉप ने 108 रन जोड़े। डकेट 59 गेंद पर 71 रन बनाकर आउट हुए। नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आये जो रूट ने 14 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने सबसे ज्यादा रन के मामलों में श्रीलंका के महेला जयवर्धने (11814) को पछाड़ दिया। जो रूट के अब 11818 रन के साथ 9वें स्थान पर हैं।
इंग्लैंड के लिए ऑली पॉप ने 121 रन की शतकीय पारी खेली, जिसमें 15 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। कप्तान बेन स्टोक्स ने 69 रन की पारी खेली तो हैरी ब्रूक ने 5 चौके और 1 छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 36 रन बनाये, जेमी स्मिथ ने भी 36 रन और क्रिस वोक्स ने 37 रन का अहम योगदान दिया। इंग्लैंड की टीम पहले दिन के अंतिम समय में 416 रन पर ढेर हो गई और अंपायर ने पहले दिन का खेल समाप्त करने का निर्णय लिया। वेस्टइंडीज के लिए अल्जारी जोसेफ ने सबसे ज्यादा 3 विकेट प्राप्त किये। जेडन सील्स, केविन सिंकलेयर और केवन होज को 2-2 सफलता मिली और 1 विकेट शमार जोसेफ के नाम रहा।